यदि आपको बॉडीकॉन ड्रेस पहनना पसंद है तो बिना सोचे सुहाना खान के इस लुक से टिप्स लें
इस तरह की बॉडीकॉन ड्रेस आपके लुक को ग्लैमरस दिखाने में मदद करेगी
ऐसी ड्रेस के साथ अपने बालों को हल्का कर्ल करके खुला ही रखें, ताकी आपका अंदाज प्यारा दिखे
कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो एथनिक वाइब दे और रिविलिंग नहीं हो तो श्रद्धा कपूर के इस लुक से टिप्स लें
इस तरह की ड्रेस आपको अपने लिए कस्टजमाइज करानी पड़ेगी, इसे अच्छे से कैरी करने से लिए पैरों में हील्स पहनें
इसके अलावा हल्का मेकअप करते हुए बालों को खुला रखें और हल्के से ईयररिंग्स पहनें
वैलेंटाइन डे की डेट पर ग्लैमरस दिखना है तो ऐसी ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनें, इसके साथ गोल्डन एक्सेसरीज कैरी करें, क्योंकि इसमें गोल्डन वर्क है
अपने लुक को बोल्ड बनाने के लिए आपको इस ड्रेस के साथ बालों में पोनीटेल बनानी है, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे
यदि आपको प्रिंसेस लुक चाहिए तो ऐसी स्लिट ड्रेस का चयन करें, इसके साथ अगर आप हाथों में मैचिंग दस्ताने पहनेंगी तो आपका लुक बाकियों से काफी अलग दिखेगा
ऐसी ड्रेस के साथ आपको हेयर स्टाइल और मेकअप का खास ध्यान रखना है, हल्की सी गलती आपके लुक को बिगाड़ सकती है
स्लिट ड्रेस में ग्लैमरस लुक पाने के लिए अवनीत कौर से टिप्स लें, इस तरह की ड्रेस के साथ यदि आप पर्ल वर्क वाला बैग कैरी करेंगी तो आपका लुक अच्छा दिखेगा
इसके साथ लाल लिपस्टिक लगाते हुए अपने मेकअप को बोल्ड टच दें
बहुत सी लड़कियों को क्यू दिखने का शौक होता है, उनके लिए इस तरह की ड्रेस एक बेहतर विकल्प है ऐसी ड्रेस के साथ चाहें तो ब्लैक कलर का स्लिंग बैगी कैरी करें
बालों को हाफ टाई करके बो क्लिप लगाएं, ताकि आपकी हेयर स्टाइल भी क्यूट ही दिखे
Red Outfits: वैलेंटाइन डे पर सुपर ग्लैमरस लगेगा लुक, डेट नाइट पर पहनें रेड आउटफिट