Trendy Black Saree: ब्लैक साड़ी के साथ पहनें इस तरह के गहने, हर कोई करेगा लुक की तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trendy Black Saree: ब्लैक साड़ी के साथ पहनें इस तरह के गहने, हर कोई करेगा लुक की तारीफ

369007837183825597940482044335261783907253904n

भारतीय परंपरा में गोल्डन ज्वेलरी कभी भी फैशन से बाहर नहीं हुई है और ब्लैक के साथ तो इसका कॉम्बिनेशन बेहतरीन लगता है

369040965183825598030482045934922084132606072n

आप ब्लैक साड़ी के साथ अगर ट्रेडिशनल डिजाइन वाली गोल्डन जड़ाऊ ज्वेलरी पेयर करेंगी तो क्लासी लुक मिलेगा

369012945183825596410482044827008549011049423n

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने साड़ी लुक्स में गोल्डन ज्वेलरी पहनी है जो बेहतरीन लुक दे रही है

4709120664662763061780995090767235520054248n

ब्लैक साड़ी के साथ कैसी ज्वेलरी पेयर करनी है, उसके लिए आप भाग्यश्री के इस लुक से आइडिया लें

4709012706028679721565565715599010828238311n

ब्लैक के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी भी बढ़िया लुक देती है, खासतौर पर अगर आपकी साड़ी में ग्रे कलर का मैच हो तो ऑक्सीडाइज ज्वेलरी चुने, किसी ऑफिशियल इवेंट के लिए भी ये ज्वेलरी बेस्ट रहती है

47559065213356376977770731427313272227179402n

ब्लैक कलर की हैंडलूम वर्क साड़ी कैरी कर रही हैं तो गोल्डन कुंदन ज्वेलरी कैरी करें, भाग्यश्री के इस नेकपीस से डिजाइन का आइडिया लिया जा सकता है

47616625514355383274191228153997500562903526n

एक्ट्रेस ने कुंदन के काम वाला खूबसूरत चंद्रहार पहना है, जिसके पेंडेंट और ईयररिंग्स में ग्रीन स्टोन लगाए गए हैं

2898504156017814911684616424635481926122083n

ब्लैक कलर की साड़ी अगर लाइट वेट है या फिर ग्लिटर फैब्रिक की है तो एडी ज्वेलरी बढ़िया लुक देती है ब्लैक कलर की वेस्टर्न ड्रेस के साथ ही एडी ज्वेलरी परफेक्ट रहती है

4573766128837124699705747672766219204426636n

ब्लैक और वाइट का कॉम्बिनेशन हमेशा से ही क्लासी माना जाता रहा है और ये कभी भी फैशन ट्रेंड से बाहर नहीं होता है

4607607104465286150717432595279576540977144n

बस आउटफिट के डिजाइन बदलते जाते हैं, ब्लैक साड़ी के साथ आप पर्ल की ज्वेलरी पहन सकती हैं

4574974348802251373244625303842523221841203n

इसके लिए भूमि पेडनेकर और मौनी रॉय के लुक्स से आइडिया लिया जा सकता है

34709577213696047036051269037655751702594829nValentine 2025: वैलेंटाइन पर दिखना है सबसे खास तो इन एक्ट्रेस के आउटफिट्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।