Trendy Saree: शादी में रॉयल लुक चाहिए? साउथ एक्ट्रेस से लें आइडिया, निहारते रह जाएंगे लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Trendy Saree: शादी में रॉयल लुक चाहिए? साउथ एक्ट्रेस से लें आइडिया, निहारते रह जाएंगे लोग

4731467789113738078614035789799323715071852n

कीर्ति शेट्टी की तरह गोल्डन सिल्क साड़ी आपको रॉयल लुक देने में मदद करेगी, एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ राउंड नेक, फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है, जिसमें रेशम की एंब्रॉयडरी की गई है

47338171113172617425450218247685084594110938n

साड़ी में पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन का यूज भी किया गया है, माथे पर बिंदी लाइट मेकअप और लेयर ईयररिंग से लुक को कंप्लीट किया गया है

3689711676180842703088044787368764646336134n

ब्लैक साड़ी में सामंथा रूथ प्रभु का ये लुक भी रिच है. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की एंब्रॉयडरी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है और साथ में उन्होंने हैवी मिरर वर्क एम्ब्रॉडरी का ब्लाउज वियर किया है

36897881812403123565029013277408940702773256n

एक्ट्रेस ने बालों को वेब कर्ल किया है और ब्लंट कट रखा है, ईयररिंग्स के साथ एक हाथ में बैंगल कैरी किया है

3357376265600228428644746160318032583967469n

कीर्ति सुरेश ने ब्लैक कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी पहनी है, उन्होंने साथ में नेट का स्वीटहार्ट नेक शेप का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है

3360065265680781186197259216255211429822908n

एक्ट्रेस ने बालों को बाउंसी रखते हुए मैसी बन बनाया है और कजरारी आंखों के साथ ही माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई है

3346974645024427819016614910197523677790998n

एक्ट्रेस ने गले में मोतियों की माला पहनी है, जिसमें ग्रीन स्टोन का पेंडेंट है, उन्होंने पेंडेंट से मैच करते हुए स्टड कैरी किए हैं

472668980184370148700726178381470316240492209n

कीर्ति सुरेश का ये साड़ी लुक भी रिच है एक्ट्रेस ने रानी पिंक कलर का साड़ी पहनी है, जिसपर जरी वर्क का हैवी बॉर्डर बनाया गया है, उन्होंने साथ में हैवी एंब्रॉयडरी का जॉर्जेट फैब्रिक वाला मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है

472749586184370151730726177190765821877584362n

ज्वेलरी में उन्होंने चोकर नेकपसी, गोल्डन ईयररिंग, गोल्डन रिंग कैरी की है, माथे पर बिंदी और बालों में गजरा लगाकर लुक कंप्लीट किया है

360094266183053138140977212651694634505676119n

वेडिंग सीजन में अगर रॉयल अंदाज दिखाना है तो राशी खन्ना का साड़ी लुक भी कॉपी किया जा सकता है

36008549818305313823097721648393057777409247n

उन्होंने कांजीवरम साड़ी पहनी है, जिसके साथ गोल्डन जड़ाऊ ज्वेलरी पेयर की है, एक्ट्रेस ने फ्रैंच चोटी को फूलों से डेकोरेट किया है, उनका ये लुक बेहद प्यारा लग रहा है

475445227184892237500171606081967166574759938nKaran-Tejasswi Pics: कैमरे के सामने रोमांटिक हुए करण-तेजस्वी, बोले – ‘किसी की नजर ना लगे’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।