महिलाओं के लिए सफर के दौरान कुछ आवश्यक चीजें रखना जरूरी है। ये चीजें न केवल सफर को आरामदायक बनाती हैं, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता को भी सुनिश्चित करती हैं।
मेकअप बैग जिसमें सनस्क्रीन, लिप बाम, मॉइस्चराइजर, सीरम और हेयर केयर के सामान हों
टैम्पोन और सैनिटरी पैड
Travel Tips: बीच पर जाने से पहले साथ में जरुर रखें ये चीजें
फर्स्ट एड बॉक्स जिसमें एंटीसेप्टिक क्रीम, बैंडेज, पेन किलर, बुखार, सिरदर्द और लूज मोशन की दवाइंया आदि सामान हो
पेपर स्प्रे, हैंड सैनिटाइजर, पेपर सोप्स और वेट वाइप्स
कॉटन का दुपट्टा या फिर स्कार्फ
इसके अलावा जरुरी डॉक्यूमेंट्स, कैश, पावर बैंक और हेडफोन जरुर रखें
Sprouted Moong Benefits: नाश्ते में अंकुरित मूंग खाने से सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे, जानें