9 Essential Vitamins: स्वस्थ रहने के लिए शरीर में इन 9 विटामिन्स का होना है बेहद जरुरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

9 Essential Vitamins: स्वस्थ रहने के लिए शरीर में इन 9 विटामिन्स का होना है बेहद जरुरी

शरीर को फिट रखने के लिए जरूरी हैं ये 9 विटामिन्स

Vitamin A

विटामिन ए

स्वस्थ त्वचा, मजबूत इम्युनिटी के लिए विटामिन ए जरुरी विटामिन है

vitamin b12

विटामिन बी 12

विटामिन बी 12 रेड ब्लड सेल्स के निर्माण के लिए बहुत ज़रूरी है। बी12 की कमी से एनीमिया से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं

c

विटामिन सी

विटामिन सी इम्युनिटी बढ़ाने का काम करता है। यह एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करके  सेल्स को नुकसान से बचाता है

vitamin D

विटामिन डी

विटामिन डी में भरपूर कैल्शियम होता है। यह हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाए रखने के लिए जरुरी होता है

Vitamin E

विटामिन ई

विटामिन ई त्वचा के स्वास्थ्य के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है। विटामिन ई घावों को भरने में सहायता कर सकता है

vitamin k

विटामिन के

विटामिन के खून जमने से रोकता है। विटामिन K की कमी से हड्डियां कमज़ोर हो सकती हैं

Vitamin B6

विटामिन बी 6

विटामिन बी6 मेटाबोलिज्म से संबंधित हैं। यह मस्तिष्क स्वास्थ्य और शरीर में न्यूरोट्रांसमीटर के उत्पादन में भी मदद करता है

Vitamin B9 Folate

विटामिन बी9 (फोलेट)

फोलेट या विटामिन बी9 सेल डिविजन के लिए आवश्यक है। यह प्रेगनेंसी के दौरान काफी जरुरी होता है

Vitamin B7

विटामिन बी7 (बायोटिन)

बायोटिन या विटामिन बी 7, अच्छे बाल, त्वचा और नाखूनों को बनाए रखने में मदद करता है

mumbaiमुंबई में घूमने लायक 8 स्थान, एक बार जरुर जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।