दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के एक बेहद सेलीब्रेटेड एक्ट्रेस हैं, जिनके शानदार फैशन स्टाइल के लाखों दीवाने हैं, कैजुअल और वेस्टर्न से लेकर एथनिक तक ये हर लुक में बेहद खास दिखती हैं
दीपिका की ही तरह आप भी वेलेंटाइन डेट पर कुछ खास ट्राई कर सकती हैं, दरअसल इस खास लुक में दीपिका ने एक बेहद सोबर व्हाइट साड़ी को ग्रेसफुली कैरी किया है, जिसमे वे बेहद हॉट दिख रही हैं
बॉलीवुड की देसी गर्ल कहलाने वाली पीसी यानि कि प्रियंका चोपड़ा अब भले ही विदेशी बहु हो गई हों, लेकिन उनका देसी स्टाइल आज भी बेहद मशहूर है।
आप चाहें तो अपने वेलेंटाइन डेट पर प्रियंका का ये रेड एंड व्हाइट पोल्का प्रिंट साड़ी ट्राई कर सकती हैं
काफी कैजुअल लुक वाली ये साड़ी बेहद खूबसूरत और सेक्सी लगती है, आप चाहें तो प्रियंका के इस लुक को रीक्रिएट कर अपने पार्टनर की नींदें उड़ा सकती हैं
बॉलीवुड की हॉटेस्ट अदाकारा के तौर पर पहचानी जाने वाली मलाइका अरोड़ा एक बेहद क्लासी एक्ट्रेस हैं, जिनके हर आउटफिट से नया ट्रेंड उठ जाता है
मलाइका ने रेड झटैक ब्लाउज के साथ एक सिंपल साड़ी पेयर की थी, जिसका लुक फैशन वर्ल्ड के जाने माने चेहरों को बेहद पसंद आया था
आलिया भट्ट के साड़ी लुक्स इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं, रॉकी की रानी हों या रणबीर की आलिया, दोनो को साड़ी खूब भाती है
आलिया के रानी साड़ी लुक को रीक्रिएट करना आज हर लड़की की एक ख्वाहिश है, आप चाहें तो इसको अपनाकर तहलका मचा सकती हैं
सिद्धार्थ की किआरा का ये सो मच किआरा लुक आपको बेहद पसंद आने वाला है, व्हाइट स्टेप ब्लाउज को इतने ज्यादा एलिगेंस के साथ कैरी कर किआरा काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं
इस खास लुक में किआरा ने एक व्हाइट सेल्फ वर्क स्टेप ब्लाउज के एक पिंक साड़ी के साथ कैरी किया है
सिल्वर स्टेप स्टाइल ब्लाउज के साथ तापसी ने एक बेहद सिंपल व्हाइट शिफॉन साड़ी को पेयर किया था
Kriti Sanon Outfits: कृति सेनन के 6 हॉट ‘वेलेंटाइन डे स्पेशल’ आउटफिट्स