सर्दियों में हरे मटर खाने के हैं अनेकों फ़ायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में हरे मटर खाने के हैं अनेकों फ़ायदे

सर्दियों का मौसम हरे मटर का सीजन होता है। ठंड के मौसम में इस हरी सब्जी को ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं।

images 2024 12 05T131301.403

हरे मटर में प्रोटीन, विटामिन बी6, फाइबर, सोडियम, आयरन, कैल्शियम और एंटी- ऑक्सीडेंट्स जैसे गुण पाए जाते हैं।

न्यूट्रिशनिस्ट नमामी अग्रवाल कहती हैं कि सर्दियों में हरे मटर खाना हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आइए एक्सपर्ट से इसके फायदे जानते हैं।

images 2024 12 05T131318 661

आप वेट लॉस करने के लिए हरे मटर खा सकते हैं क्यूंकि इसमें फाइबर पाया जाता है।

Sauteed Peas square

सर्दियों में हरे मटर खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे आपको भूख कम लगती है।

मटर में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम और एंटी- ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है।

images 2024 12 05T131339.598

अगर आपको बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या है तो हरे मटर खाना शुरू कर दें, जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा।

1000028313 fresho green peas

हरी मटर में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर रखने में मदद कर सकता है।

How to cook frozen peas

ये जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए थी , बेहतर जानकारी के लिए अपने नज़दीकी डॉक्टर से सलाह लें।

images 2024 12 05T131354.710Close up of How to Cook Frozen Peas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।