सर्दी और प्रदूषण से बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा, जानिए कैसे रखें दिल का ख्याल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दी और प्रदूषण से बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा, जानिए कैसे रखें दिल का ख्याल

सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा काफी बढ़ जाता है। प्रदूषण, ठंडी हवाएं और कम फिजिकल एक्टिविटी के

सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा काफी बढ़ जाता है। प्रदूषण, ठंडी हवाएं और कम फिजिकल एक्टिविटी के कारण हार्ट पर दवाब पड़ने लगता है। जिससे हार्ट फेल होने के खतरा बढ़ जाता है।

He3

दिल जब परेशान होता है, तो इशारे ज़रूर देता है। उन सिग्नल्स  को यूं ही टाल देना सही नहीं है। 

He6

खासतौर पर आजकल के मौसम में तो ऐसी लापरवाही बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। इन दिनों तेज़ी से मौसम बदल रहा है। 

He7

एक तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ने वाली है तो दूसरी तरफ प्रदूषण भी हमला कर रहा है। सर्दी हो या पॉल्यूशन दोनों ही दिल के दुश्मन हैं।

hE9

जैसे जैसे ठंड बढ़ती है। वैसे वैसे दिल पर प्रेशर पड़ता है। क्योंकि ठंड में आर्टरीज़ के सिकुड़ने से बीपी हाई होता है और हार्ट पर दबाव बढ़ता है। 

hE10

विंटर्स में लोगों का फिज़िकल मूवमेंट घट जाता है। वो ठंड की वजह से बिस्तर नहीं छोड़ना चाहते। बाहर वॉक कम करते हैं। उनका यही आलस दिल पर खतरा बढ़ा देता है।

He8

सिर्फ सर्दी ही नहीं हर मौसम में दिल का ख्याल रखना ज़रूरी है। क्योंकि पिछले 32 साल में कार्डियोवास्कुलर डिजीज से मौत के मामलों में 60% का इज़ाफा हुआ है।

hE11

हर साल अकेले हार्ट अटैक से दुनियाभर में 2 करोड़ लोगों की जान जाती हैं।

He5

इसलिए दिल को तदुरुस्त बनाने के लिए 6-7 घंटे की नींद ज़रूर लें। इसके साथ ही रोज़ 30-40 मिनट योग-एक्सरसाइज़ ज़रूरी है ताकि हार्ट हेल्दी रहे।

He2He4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।