सर्दियों में बढ़ जाती है माइग्रेन की समस्या, जानें सिरदर्द दूर भगाने के बेहतरीन उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में बढ़ जाती है माइग्रेन की समस्या, जानें सिरदर्द दूर भगाने के बेहतरीन उपाय

माइग्रेन पेशेंट्स पर प्रदूषण और सर्दी का डबल अटैक होता है क्योंकि ये दोनों ही साइनस, कोल्ड-कफ, हाई

माइग्रेन पेशेंट्स पर प्रदूषण और सर्दी का डबल अटैक होता है क्योंकि ये दोनों ही साइनस, कोल्ड-कफ, हाई बीपी, आंखों में सूखापन, डिहाइड्रेशन से बढ़ता है जो हेडेक देता है।

mg2

माइग्रेन ट्रिगर होता है। अगर बच्चे-बड़े सबको जोड़ दें तो दुनिया में हर 7वें शख्स को हेडेक होता है तो अकेले भारत में 21 करोड़ से ज़्यादा लोगों को ये दिक्कत है।

mg3

इसके अलावा स्ट्रेस हेडेक, सर्वाइकल हेडेक, क्लस्टर हेडेक जैसे 150 किस्म के सिरदर्द अलग मुसीबत बढ़ाते हैं।

Mg4

योग से क्योर करे 150 तरह के सिरदर्द

  • एंडोर्फिन हॉर्मोन रिलीज होता है

  • बॉडी के लिए नेचुरल पेनकिलर

  • स्ट्रेस कम करता है

  • नींद अच्छी आती है

mg5

टेंशन से सिरदर्द -कैसे करें दूर

  • ध्यान लगाएं

  • पानी पीएं

  • आंखों की केयर करें

  • गर्दन,सिर,कंधे की मसाज कराएं

mg6

सिरदर्द की वजह

  • नींद की कमी

  • पानी कम पीना

  • ज्यादा स्क्रीन टाइम

  • खराब डायजेशन

  • न्यूट्रिशन की कमी

  • हार्मोनल प्रॉब्लम 

  • स्ट्रेस-टेंशन

  • कमज़ोर नर्वस सिस्टम

mg7

सिरदर्द से कैसे बचें

  • शरीर में गैस नहीं बनने दें

  • एसिडिटी कंट्रोल करें

  • व्हीट ग्रास एलोवेरा लें

  • बॉडी में कफ को बैलेंस करें

  • अणु तेल नाक में डालें

  • अनुलोम-विलोम करें

mg8

सिरदर्द में घरेलू इलाज    

  • 10 ग्राम नारियल तेल                       

  •  02 ग्राम लौंग का तेल      

  • नारियल-लौंग का तेल मिलाएं

  • सिर में लगाने से दर्द में आराम

mg9mg10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।