सब्ज़ियों की बढ़ती कीमतों से आम आदमी का हो रहा है बुरा हाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सब्ज़ियों की बढ़ती कीमतों से आम आदमी का हो रहा है बुरा हाल

अक्टूबर महीनें की रिटेल महंगाई 6.21% पर पहुंच गई थी, जिसमें सब्जियों की बढ़ती कीमतों का काफी अहम योगदान देखने को मिला।

raw vege health benefits m

टमाटर, प्याज और आलू की कीमतें आसमान छू रहीं हैं और ये सब्जियां महंगाई का रीजन बन रही हैं।

112028 green vegetables

इस साल टमाटर के दाम में 161% तक बढ़ोतरी देखी जा चुकी है और इसी वजह से आम लोगों के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो गया है।

Tomato

आलू की कीमत में 65% का इजाफा हुआ है और आलू ये हर रसोई की जरूरत है, पर अब ये भी महंगा हो गया है।

a grade up potato aalu wholesale trading hyderabad

प्याज के दाम इस साल 52% तक बढ़े और प्याज की बढ़ती कीमत ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है।

onionseeds

गोभी जैसी अन्य सब्जियों की कीमतें भी 21% से बढ़कर 31% तक पहुंच गई, जिसके कारण हर घर पर महंगाई का असर हो रहा है।

vegetables1621166249

सप्लाई चेन की प्रॉब्लम हल नहीं हो रही, जिसकी वजह से सर्दियों में भी सब्जियों की कीमतें कंट्रोल नहीं हो पा रहीं है।

268168934110264b14caedcc39greenvegetables scaled

महंगाई को कंट्रोल में लाने के लिए RBI को नई स्ट्रेटजी बनानी होगी और दिसंबर की मॉनेटरी पॉलिसी में महंगाई को लेकर इम्पोर्टेन्ट डिसीजन की उम्मीद है।

vegetables

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।