Tejasswi Prakash Look: वेलेंटाइन डे पर दिखना है खूबसूरत, तो तेजस्वी प्रकाश के लुक्स से लें आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tejasswi Prakash Look: वेलेंटाइन डे पर दिखना है खूबसूरत, तो तेजस्वी प्रकाश के लुक्स से लें आइडिया

401816800183986557540279106212675505986788106n

वेलेंटाइन डे के मौके पर आप तेजस्वी प्रकाश के ब्लैक ड्रेस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, इस तरह के लुक में आप खूबसूरत नजर आएंगी

47212438218480238255027910905123673017803516n

इसमें उन्होंने क्रोसेट स्टाइल ड्रेस को वियर किया है इसमें जैसे वो खूबसूरत लग रही हैं, इसे आप अच्छी एक्सेसरीज के साथ वियर करेंगी तो अच्छी लगेंगी

412341201184056582400279102722552860290089032n

इसमें ऊपर के टॉप को वेलवेट फैब्रिक के साथ डिजाइन किया गया है, वहीं नीचे की स्कर्ट को साटन फैब्रिक में बनाया गया है

436944712184296472900279106966029395518265687n

इसके साथ आप चेन नेकलेस सेट और लुक को सिंपल रखें, इस लुक में आपका पार्टनर आपको पसंद करेगा

471631623184792305010279101068011418067380645n

अगर आप वेलेंटाइन डे के मौके पर पार्टनर के साथ पार्ट में जानें का प्लान कर रही हैं, तो इसके लिए आप शॉर्ट ड्रेस को वियर कर सकती हैं

471677795184792304770279106904269297199203639n

इस तरह की ड्रेस में आपका लुक भी एक्ट्रेस की तरह अच्छा लगेगा, इसमें शिमर वर्क किया गया है

471501197184792305550279104979720117785271174n

इसकी जगह पर आप प्रिंटेड या सीक्वेंस वर्क वाला डिजाइन ले सकती हैं, इससे ड्रेस और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आएगी साथ ही, आप अच्छी लगेंगी

393120414184026846490279101788618941566344212n

वेलेंटाइन डे पर कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रही हैं, तो पार्टनर के साथ अच्छी फोटो आए इसके लिए आप तेजस्वी प्रकाश की तरह रेड ड्रेस को वियर कर सकती हैं

406519927184026847030279105504798741008550113n

इस तरह की ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, आप भी ऐसी ही प्रिंटेड ड्रेस को खरीदकर पहन सकती हैं

407350318184026846790279104659281433844334822n

इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा साथ ही, आपको लग तरह के ड्रेस ऑप्शन ट्राई करने को मिलेंगे।

1वैलेंटाइन डे पर अपनी ड्रेसिंग लुक्स से पार्टनर को करना चाहती हैं दीवाना तो कैरी करें ये आउटफिट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।