एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने इस लुक में बेहद खूबसूरत ऑर्गेंजा फैब्रिक का सिंपल बोटनेक स्टाइल फुल स्लीव्स स्ट्रेट कट कुर्ती और बॉटम में मैचिंग स्ट्रेट पेंट को कैरी किया है
इस सूट पर की गई खास गोल्डन एंब्रॉयडरी इस आउटफिट को क्लासिक इंडियन लुक दे रही है
आप भी सुरभि के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर न्यूड ग्लोइंग मेकअप और बोल्ड काजल के साथ आउटफिट स्टाइल कर लुक कंप्लीट कर सकती हैं
इस लुक में सुरभि ने लाइट बेबी पिंक कलर के बेहद खूबसूरत कॉलर नेक फुल स्लीव्स अनारकली सूट को मैचिंग दुपट्टे और हैवी गोल्डन इयररिंग्स के साथ कैरी किया है
इस तरह का लुक किसी भी शादी फंक्शन और खास इवेंट पर स्टाइल किया जा सकता है
आप भी सुरभि के अनारकली लुक को ग्लोइंग मेकअप और ट्रेंडी हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं
सुरभि ज्योति के इस साड़ी लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत और वाइब्रेंट मर्जेंटा पिंक कलर की ट्रेडिशनल बांधनी स्टाइल साड़ी को मॉडर्न स्ट्रैपी स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है
सुरभि इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, आप भी इस लुक को पिंक ग्लोइंग मेकअप और ट्रेंडी हेयर स्टाइल बिची वेव्स के साथ ट्राई कर सकती हैं
इस लुक में एक्ट्रेस ने लेवेंडर कलर की बेहद खूबसूरत कॉटन साड़ी को स्टाइलिश डीप वी नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है
आप भी इस तरह की स्टाइलिश कॉटन साड़ी को न्यूड मेकअप, सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड झुमके और मैसी बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं
इस खूबसूरत लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत ग्रीन कलर के कॉलर स्टाइल नेक और बैलून स्टाइल फुल स्लीव्स के कुर्ते को मैचिंग कलर स्ट्रेट पेंट के साथ कैरी किया है
सुरभि का ये आउटफिट काफी स्टाइलिश और खूबसूरत है, आप भी छोटे मोटे फंक्शन पर कुछ स्टाइलिश और लाइट वेट ट्राई करना चाहती हैं, तो सुरभि के इस लुक को देख इंस्पिरेशन ले सकती हैं
Mahashivratri Outfit: महाशिवरात्रि पर पहनना चाहती हैं साड़ी, इन अभिनेत्रियों के लुक को करें ट्राई