कंगना रनौत से लें ट्रेडिशनल वियर के लिए नेकलेस आइडियाज, हर कोई आपके नेकलेस की करेगा तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत से लें ट्रेडिशनल वियर के लिए नेकलेस आइडियाज, हर कोई आपके नेकलेस की करेगा तारीफ

472258632183900890830980473960947489865124676n

मल्टीलेयर मैरून बीड्स कुंदन मोती वाला लॉन्ग नेकलेस इयररिंग के साथ ये एथनिक ज्वेलरी सेट आप अपने पसंद के ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं

472215784183900892330980474974115650783785982n

अगर आप मैरून कलर की साड़ी या फिर लहंगा या कोई और खूबसूरत ड्रेस पहन रही हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं

472308987183900893050980478509397284154556065n

इस नेकलेस सेट में आप किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी और हर कोई आपकी तारीफ करने लगेगा

473638467183919998460980474587338682005457740n

इन सब के अलावा अगर आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस कंगना का ये ब्लैक और गोल्डन अलॉय मोती चोकर नेकलेस सेट को ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं

474039242183919998550980476594507195536217861n

आप इसे अपने घर के फंक्शन में पहनकर अपना जलवा बिखेर सकती हैं, इसके साथ आप मैचिंग के इयररिंग भी कैरी कर सकती हैं

472261252183900899830980479088404243919065708n

यही नहीं अगर आप भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं, तो आपके लिए अंगरखा स्टाइल नेकलेस बेस्ट ऑप्शन हो सकता यही आप भी कंगना की तरह अपने इस नेकलेस को कैरी कर सकती हैं

472265757183900901150980475541314773021951703n

इसे आप साड़ी या फिर किसी भी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ पहन सकती हैं, ये आपको रॉयल लुक देने में मदद करेगा

474147451183922504150980477816819652185752407n

एक्ट्रेस कंगना रनौत के कुंदन फ्लोरल डिजाइन ड्रॉप स्टाइल चोकर नेकलेस आपकी खूबसूरती में रंग भर देगा

47365666918392250268098047521243763377028431n

यही नहीं आप इसे ना सिर्फ अपने घर के फंक्शन में बल्कि ऑफिस या फिर किसी पार्टी में भी पहन सकती हैं

474250664183922503850980473392071102862845649n

ये नेकलेस लाइट वेट होने के साथ साथ गॉर्जियस लुक भी देते हैं, आप इसे पहनकर बाला की खूबसूरत लग सकती हैं

480941011183585189911816945072961556310344593nShehnaaz Gill Photos: शॉर्ट्स के बटन ओपन कर ब्लैक मोनोकिनी में शहनाज गिल ने दिए पोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।