खुद को खूबसूरत और भीड़ से अलग दिखाने के लिए आप हंसिका की ऑर्गेंजानेट फ्रिल लेहंगा स्कर्ट के साथ स्लीव लेस ब्लाउज और ऊपर से गोल्डन नग वाली जैकेट को कैरी कर सकती हैं
इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी, आप इस ड्रेस को बाजार से कपडा लेकर बनवा सकती हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकती हैं
इस ड्रेस को आप रिसेप्शन पार्टी में पहनकर सबका ध्यान अपनी और कर सकती हैं
हंसिका का नग से भरा ग्रे कलर का क्रॉप ब्लाउज के साथ मैरून लुंगी स्कर्ट और मैचिंग लॉन्ग श्रग इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है
इस ड्रेस को पहन कर आप सबसे अलग दिख सकती हैं, ये नया पैटर्न आपके लुक को हटकर दिखने में मदद करेगा
आप इस ड्रेस को अपनी पसंद के कलर के हिसाब से बनवा सकती हैं, इस ड्रेस में आपको लोग देखते ही रह जाएंगी
अगर आप कैसुअल लुक ट्राई करना चाह रही हैं, तो हंसिका के इस ऑउटफिट को आप कैरी कर सकती हैं, ये आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है
इसे पहनकर अपने दोस्तों के साथ आउटिंग पर भी जा सकती हैं, इसके साथ आप अपनी पसंद की कोई बढ़िया सी हेयर स्टाइल कर सकती हैं
इसके अलावा आप अगर कम्फर्टेबले ड्रेस पहनना पसंद करती हैं और कहीं घूमने जाने की सोच रही हैं, तो हंसिका के इस आउटफिट को भी आप कैरी कर सकती हैं
स्काई ब्लू कलर का टी शर्ट साथ में ब्लैक स्किन फिट जीन्स और व्हाइट शूज आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगे
आप इस ड्रेस के साथ हाई पौनी या फिर ओपन हेयर रख सकती हैं
Shivratri Outfit Idea: शिवरात्रि पर लगेंगी सबसे खूबसूरत, जब पहनेंगी रुपाली गांगुली के देसी आउटफिट्स