हंसिका मोटवानी से लें अलग-अलग आउटफिट आइडियाज, हर कोई करेगा आपकी तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हंसिका मोटवानी से लें अलग-अलग आउटफिट आइडियाज, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

475890904184832364040123063911369273140005664n

खुद को खूबसूरत और भीड़ से अलग दिखाने के लिए आप हंसिका की ऑर्गेंजानेट फ्रिल लेहंगा स्कर्ट के साथ स्लीव लेस ब्लाउज और ऊपर से गोल्डन नग वाली जैकेट को कैरी कर सकती हैं

476097761184832364220123064380561115255862294n

इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी, आप इस ड्रेस को बाजार से कपडा लेकर बनवा सकती हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकती हैं

476054028184832363950123064665583824946828568n

इस ड्रेस को आप रिसेप्शन पार्टी में पहनकर सबका ध्यान अपनी और कर सकती हैं

47188658113099319767800694755090512458507285n

हंसिका का नग से भरा ग्रे कलर का क्रॉप ब्लाउज के साथ मैरून लुंगी स्कर्ट और मैचिंग लॉन्ग श्रग इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है

47229469016905749281915374215130797776125207n

इस ड्रेस को पहन कर आप सबसे अलग दिख सकती हैं, ये नया पैटर्न आपके लुक को हटकर दिखने में मदद करेगा

4723581699635854123594166967782695497612419n

आप इस ड्रेस को अपनी पसंद के कलर के हिसाब से बनवा सकती हैं, इस ड्रेस में आपको लोग देखते ही रह जाएंगी

474328235184819393420123064531281062720594180n

अगर आप कैसुअल लुक ट्राई करना चाह रही हैं, तो हंसिका के इस ऑउटफिट को आप कैरी कर सकती हैं, ये आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

474660228184819393870123068770958062407417549n

इसे पहनकर अपने दोस्तों के साथ आउटिंग पर भी जा सकती हैं, इसके साथ आप अपनी पसंद की कोई बढ़िया सी हेयर स्टाइल कर सकती हैं

468436294184705762060123063523281540502348414n

इसके अलावा आप अगर कम्फर्टेबले ड्रेस पहनना पसंद करती हैं और कहीं घूमने जाने की सोच रही हैं, तो हंसिका के इस आउटफिट को भी आप कैरी कर सकती हैं

468337907184705780120123062246527823413958190n

स्काई ब्लू कलर का टी शर्ट साथ में ब्लैक स्किन फिट जीन्स और व्हाइट शूज आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगे

468480765184705764160123062002923866344870488n

आप इस ड्रेस के साथ हाई पौनी या फिर ओपन हेयर रख सकती हैं

470657693183727104881191782215924996227288742nShivratri Outfit Idea: शिवरात्रि पर लगेंगी सबसे खूबसूरत, जब पहनेंगी रुपाली गांगुली के देसी आउटफिट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।