सर्दियों में मनी प्लांट की ऐसे करें देखभाल, हमेशा रहेगा हरा-भरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में मनी प्लांट की ऐसे करें देखभाल, हमेशा रहेगा हरा-भरा

सर्दियों में मनी प्लांट की देखभाल के 8 जरूरी टिप्स, जानें कैसे रखें हरा-भरा

सर्दियों में मनीप्लांट की खास देखभाल करनी पड़ती है। इसलिए इन्हें ठंडी हवाओं से बचाएं गुनगुनी धूप में रखें और पानी कम दें। पत्तियों को नियमित रूप से साफ करें नमी बनाए रखने के लिए स्प्रे करें और अच्छी खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। आइए इस आर्टिकल में आपको विस्तार से इसकी देखभास के टिप्स (Money Plant Care Tips) बताते हैं।

file

मनी प्लांट की देखभाल के टिप्स

अगर आपने मनी प्‍लांट की कटिंग को किसी कांच की बोतल में लगाया है तो आपको सर्दियों में 15 दिन के अंतराल में ही उसका पानी बदल देना चाहिए। पानी में जो भी लवण होते हैं उसे प्‍लांट एब्‍जॉर्ब कर लेता है। इसके बाद पानी को बदल देना चाहिए, जिससे प्‍लांट को ज्‍यादा पोषण मिल सके।

पानी का ध्यान रखें

सर्दियों में मनी प्लांट को ज्यादा पानी देने से बचें। मिट्टी को सूखा रखने की कोशिश करें, और जब मिट्टी सूखी महसूस हो, तब हल्का पानी दें।

धूप का ध्यान रखें

मनी प्लांट को गुनगुनी धूप चाहिए, लेकिन सीधे तेज सूरज से बचाना चाहिए। खिड़की के पास रखें जहां पर्याप्त हल्की धूप आ सके।

सही तापमान बनाए रखें

मनी प्लांट को 15-25 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान में रखें। ठंडी हवाओं और हीटर से बचाएं, क्योंकि यह पौधे को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

नमी बनाए रखें

सर्दियों में घर का माहौल मनी प्लांट के लिए ड्राई हो सकता है। इसलिए, मनी प्लांट के पास पानी का कटोरा रखें या नियमित रूप से पत्तियों पर पानी स्प्रे करें, ताकि नमी बनी रहे।

पत्तियों की सफाई करें

मनी प्लांट की पत्तियों पर धूल जमा हो सकती है, जिससे वह अच्छी तरह से श्वास नहीं ले पाता। इसलिए इनकी पत्तियों को गीले कपड़े से साफ करें।

पत्तियों की छंटाई करें

मनी प्लांट की सूखी या पीली पत्तियों को हटा दें। इससे पौधा अच्छे से बढ़ेगा और नई पत्तियां आने लगेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।