Suhana Khan Bossy Look: फॉर्मल कॉर्सेट में सुहाना खान का बॉसी लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Suhana Khan Bossy Look: फॉर्मल कॉर्सेट में सुहाना खान का बॉसी लुक

472696450184887948310317915183649428193873244n

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने ग्लैमरस अवतार के चलते चर्चा में आ जाती हैं, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने नए लुक से फैंस का दिल जीत लिया है

470920333184887948670317915877400230142321981n

सुहाना खान ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के टीजर लॉन्च के लुक की अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, इस दौरान वे अपना बॉसी लुक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं

47595720118488794858031791940982482667566079n

ग्रे कलर का कॉर्सेट पहने सुहाना काफी स्टनिंग लग रही हैं, उनके ब्लेजर का साइट कट डिजाइन उनके लुक में चार चांद लगा रहा है

472696450184887948310317915183649428193873244n

इस आउटफिट के साथ सुहाना ने गोल्डन कलर की ईयररिंग्स पेयर की हैं, ब्लैक हील्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है

47590884118488794849031791662834139733052151n

मिनिमल मेकअप सुहाना के आउटफिट के साथ काफी सूट कर रहा है, वहीं खुले बालों में एक्ट्रेस काफी प्यारी दिख रही हैं

472572164184887948790317916203342871608456276n

सुहाना ने पोस्ट में आर्यन खान की भी एक बैकसाइड की फोटो शेयर की है, इसमें पीछे डायरेक्टर लिखा है और सामने कैमरे के फ्रेम में शाहरुख खान नजर आ रहे हैं

472563014184887948460317914189710879067017592n

इन फोटोज को शेयर करते हुए सुहाना ने कैप्शन में लिखा- ‘बैड्स ओनली’ उनकी इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं

472696450184887948310317915183649428193873244n

बता दें कि 2 फरवरी को आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की अनाउंसमेंट हुई थी, टीजर लॉन्च के दौरान शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ पोज देते नजर आए थे

3121438087946802516376748509587656568213257nKhushi Kapoor Looks: देसी स्टाइल में बहन जान्हवी को टक्कर देती हैं खुशी कपूर, देखें उनके ये लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।