फेस्टिव सीजन में मिठाई खाने के बाद भी ऐसे रहें हेल्दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फेस्टिव सीजन में मिठाई खाने के बाद भी ऐसे रहें हेल्दी

फेस्टिव सीजन में मिठाई खाने के बाद भी ऐसे रहें हेल्दी

pexels gaurav kumar 1281378 18488300

त्योहारी सीजन मिठाई के बिना अधूरा रहता है। लेकिन ज्यादा मिठाईयों के सेवन से आपको सेहत से जुड़ी की बीमारियां भी हो सकती है

pexels yankrukov 8818586 1

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल होता है कि त्योहारी सीजन में हेल्दी कैसे रहा जाए। तो चलिए जानते हैं कि मिठाईयों को खाने से परहेज किया बिना इस फेस्टिव सीजन कैसे सेहतमंद रहा जाए

pexels yankrukov 8818732

ओवरइटिंग से बचें

त्योहारों के दौरान लोग हर समय कुछ न कुछ खाते रहते हैं और इस आदत के कारण उनकी तबीयत भी बिगड़ जाती है। इसलिए आप ओवरइटिंग से बचें क्योंकि ये शरीर को बीमारियों का घर बना देती है

pexels lara jameson 8886995

ज्यादा पानी पिएं

ज्यादा पानी पीना सिर्फ फेस्टिव सीजन में ही लागू नहीं होता है बल्कि ये हमारी डेली लाइफ में भी अप्लाई होना चाहिए। ज्यादा पानी पीने से आप ओवरइटिंग से भी बच सकते हैं। हाइड्रेट रहने से कई बीमारियां या हेल्थ प्रॉब्लम्स हमसे दूर रहती हैं

pexels lara jameson 8887190

हर्बल टी पिएं

त्योहारों के दौरान बॉडी में जंक फूड के अलावा मिठाइयां खाने से बॉडी में गंदगी जमने लगती है। इसलिए बॉडी का नेचुरली डिटॉक्स होना जरूरी है। बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन के लिए हर्बल टी या दूसरे हेल्दी ड्रिंक्स को पीने के लिए कहा जाता है

pexels lara jameson 8887056

आप चाहे तो दालचीनी, जायफल, इलायची या दूसरी आयुर्वेदिक चीजों की हर्बल टी बनाकर पी सकते हैं। इससे पाचन किडनी और लिवर डिटॉक्स होते हैं और पाचन तंत्र भी ठीक रहता है। इसके अलावा हर्बल टी पीने से लाइट फील होता है

pexels gaurav kumar 1281378 18488304

डेट्स और नट्स

नट्स यानी खजूर, बादाम, अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स अनहेल्दी और ऑयली फूड्स से बचने का बेस्ट ऑप्शन हैं। ऐसे मं मिठाई खाने के शौकीन गुड़ और खजूर से बनी नट्स की स्वीट बनाकर खा सकते हैं

pexels yankrukov 8818739

लाइट डिनर

सेहतमंद रहने या वेट लॉस के लिए आजकल कई लोग रात का खाना स्किप कर देते हैं। लेकिन फेस्टिवल के दौरान ऐसा कर पाना मुश्किल है। इसलिए पार्टी या इवेंट में डिनर करना है तो इसे लाइट ही रखें

pexels yankrukov 8819769

आप पार्टी में मौजूद सलाद खा सकते हैं क्योंकि ये लाइट होता है और इससे पेट का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। इसके अलावा नॉर्मल लाइफ में भी डिनर को लाइट रखना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।