Sreeleela Stunning Saree Looks: कार्तिक आर्यन संग इश्क फरमाने जा रहीं श्रीलीला हैं साड़ी लवर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sreeleela Stunning Saree Looks: कार्तिक आर्यन संग इश्क फरमाने जा रहीं श्रीलीला हैं साड़ी लवर

47159693619482640789872445449658082341412521n 1

श्रीलीला कार्तिक आर्यन की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं, फिल्म का पहला टीजर सामने आ चुका है और इस बीच एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं

46917751519636654607754368590866027848062871n 1

इस ऑफ व्हाइट नेट की साड़ी में श्रीलीला बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, एक्ट्रेस ने ‘पुष्पा 2’ के ‘किसिक’ गाने के प्रमोशन के दौरान ये लुक रखा था जिस पर फैंस फिदा हो गए थे.

4028774168937058721798311714571672120007496n

ब्लैक कलर की साड़ी और इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पहने श्रीलीला स्टनिंग दिख रही हैं, अपने लुक को एक्ट्रेस ने सिल्वर जूलरी के साथ पूरा किया है

46867207516175381157816111259151536285943053n

श्रीलीला ने रेड एंड ब्लैक प्रिंटेड साड़ी को बहुत ग्रेसफुली कैरी किया है, इसे उन्होंने ब्लैक कलर के स्लीव्लेस ब्लाउज और मैचिंग जूलरी के साथ पेयर किया, वहीं हाई पोनी टेल ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया

4195670287035103185945434606157921928130953n 1

ग्रीन कलर की इस नेट साड़ी में श्रीलीला बेहद ग्लैमरस लग रही हैं, फोटो में वे अपना बैकलेस ब्लाउज फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं

46742098312205068957020322322177835746010511n 1

इस साड़ी में श्रीलीला काफी गॉर्जियस दिख रही हैं, इसके साथ मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बाल उनपर काफी जच रहे हैं

45082238511911824385536816831819549425408581n 1

येलो कलर की ये फ्रिल साड़ी भी एक्ट्रेस पर सूट कर रही हैं, इसे श्रीलीला ने मैचिंग ब्लाउज और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ पहना है

4598957598443372779062417588562885211121412n

सिल्क साड़ी के साथ हाथों में चूड़ियां पहने श्रीलाला बिल्कुल साउथ हाउस वाइफ वाले लुक में नजर आ रही हैं, बालों लगा गजरा उनके लुक को और भी क्लासी बना रहा है

479891327184516779730744771625763034134292174nHania Aamir Backless Dress: पाकिस्तान की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने ग्लैमरस लुक में ढाया कहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।