Sonam Kapoor Photoshoot: गोल्ड प्लेटेड मेटल फ्रॉक में सोनम कपूर का फेयरी लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sonam Kapoor Photoshoot: गोल्ड प्लेटेड मेटल फ्रॉक में सोनम कपूर का फेयरी लुक

477045444184963690450109018833284021387124347n

सोनम कपूर सोशल मीडिया पर आय दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं, एक्ट्रेस ने हाल ही में एक शानदार फोटोशूट कराया है जिसकी फोटोज सामने आई हैं

476857563184963689850109011910559194659799577n

सोनम कपूर फोटोज में गोल्ड प्लेटेड मेटल कास्ट ब्रेस्टप्लेट वाली फ्रॉक पहने दिखाई दे रही हैं, इस ऑफ शोल्डर आउटफिट में वे किसी परी सी नजर आ रही हैं

479917886184963690540109012133715091413125406n

कानों मैचिंग स्टड्स और नो जूलरी लुक के साथ सोनम कपूर इन फोटोज में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं

47814934618496369003010901609709557699475n

इस दौरान सोनम ने अपना मेकअप मिनिमल रखा, वहीं स्ट्रेट ओपन हेयर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे

477423703184963690270109018516745030453737217n

मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता के बनाए हुए इस ड्रेस में सोनम कपूर ने जमकर फोटोशूट कराया, वे हर फोटो में एक से बढ़कर एक पोज देती दिखाई दीं

477567583184963689130109016842898828371247145n

सोनम ने एक इवेंट के लिए ये फोटोशूट कराया है, उनकी इन तस्वीरों पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं

477154416184963690630109013244439073379426886n

एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट किया- ‘गॉर्जियस.’ दूसरे शख्स ने लिखा- ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं’

477423703184963690270109018516745030453737217n

इसके अलावा फैंस सोनम की तस्वीरों पर रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं और एक्ट्रेस के लुक की खूब तारीफें कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।