सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ये खूबसूरत वेडिंग लुक्स इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनपर फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं
आजकल शरार सूट काफी ट्रेंड में हैं, तो आप भी शादी के लिए सोनाक्षी की तरह ये हैवी शरारा कैरी कर सकती हैं, एक्ट्रेस की तरह बालों में गजरा और पैरों में जूती पहनकर आप भी अपने लुक में चार चांद लगा सकते हैं
इन तस्वीरों में से एक में सोनाक्षी सिन्हा रेड कलर के सलवार सूट में नजर आ रही हैं, ये भी वेडिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है
सोनाक्षी ने अपना लुक खुले बालों, मांग में सिंदूर, गोल्डन झुमके और एक छोटी बिंदी लगाकर पूरा किया है
इसके अलावा एक तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा ब्लू कलर के लॉन्ग वेलवेट सूट में नजर आ रही हैं, ये विंटर वेडिंग के एकदम सही ऑप्शन है
इस सूट में सोनाक्षी बहुत ही प्यार लग रही हैं, एक्ट्रेस ने ये लुक भी बालों में बन और उसपर गजरे के साथ-साथ हैवी ज्वेलरी के साथ कंपलीट किया है
सोनाक्षी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘शादी लुकबुक! मेहंदी…फेरे…रिसेप्शन.’ बता दें कि सोनाक्षी आखिरी बार फिल्म ‘काकुड़ा’ में नजर आई थी