Skincare Tips : इस तरह से चेहरे पर लगाएं खीरा, ग्लो करेगी स्किन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Skincare Tips : इस तरह से चेहरे पर लगाएं खीरा, ग्लो करेगी स्किन

खीरे से चेहरे पर ग्लो लाने के आसान तरीके

Cucumber1

गर्मियों में तेज धूप और गर्मी के कारण कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं होना आम बात है।

Cucumber 2

इनसे बचने के लिए खीरा का इस्तेमाल बेस्ट है।

Cucumber 3

खीरे में पानी की मात्रा अधिक होती है, साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन भी होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

RaisinsDry और Soaked Raisins: जानें किसे खाने से होगा ज़्यादा फायदाCucumber 4

खीरे को अच्छी तरह से धोकर कद्दूकस कर लें। इसके बाद किसी सूती कपड़े की मदद से इसका रस निचोड़ लें।

Cucumber 5

रस में गुलाब जल मिलाकर इसे टोनर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Cucumber on eyes 6

ठंडे खीरे का एक टुकड़ा लें और इसे आंखों और चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक रखें।

Cucumber on eyes 7

इससे थकान कम हो सकती है और त्वचा पर ठंडक महसूस हो सकती है।

Cucumber 9

खीरे को कद्दूकस करके पीस लें। इसमें शहद या एलोवेरा जेल मिलाकर फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है।

SunscreenSummer Skin Care Tips: Sunscreen लगाने के सही तरीके जानें और गलतियों से बचें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।