Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन के लिए भी जरूरी खास देखभाल, डाइट में शामिल करें ये फूड, रहेंगे फ्रेश और हाइड्रेटिंग
Girl in a jacket

गर्मियों में स्किन के लिए भी जरूरी खास देखभाल, डाइट में शामिल करें ये फूड, रहेंगे फ्रेश और हाइड्रेटिंग

Skin Care Tips

Skin Care Tips: गर्मियों में लोग कई तरह के स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं। इस मौसम में त्वचा को एक खास देखभाल की जरूरत पड़ती है, क्योंकि  डल नजर आने लगती है। ऐसे में अगर आप अपनी स्किन को सॉफ्ट और जवां रखना चाहते हैं तो डाइट में कुछ फूड्स को शामिल करने होंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Highlights

  • गर्मियों स्किन हो जाती है डल
  • ऐसे मौसम में त्वचा को चाहिए देखभाल
  • डाइट में शामिल करें पोष्टिक आहार

ऐसे पाएं ग्लोइंग स्किन

चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत का हाल बेहाल हो रखा है। चुभती-जलती गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान होने लगे हैं, जिसकी वजह से उनका घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। इस मौसम में सेहत के साथ ही हमारी त्वचा को भी काफी कुछ सहना पड़ता है। तेज धूप और गर्म हवाएं सेहत के साथ-साथ त्वचा के स्वास्थ्य को भी पूरी तरह प्रभावित करती हैं। ऐसे में जरूरी है कि गर्मियों में सेहत के साथ ही त्वचा का भी खास ख्याल रखा जाए।

 

skin3 2

खान-पान में करें बदलाव

हमारे खानपान का असर सिर्फ हमारी सेहत ही नहीं, त्वचा पर भी दिखाई देता है। ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ फूड्स शामिल कर चिलचिलाती धूप में भी अपनी स्किन को क्लीन,क्लियर और फ्रेश रख सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फूड्स के बारे में-

skin 2

बेरीज

गर्मियों में खिली त्वचा पाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर बेरीज गर्मियों में आपकी त्वचा के लिए काफी गुणकारी साबित होगी। स्ट्रॉबेरी, रेस्पबेरी जैसी बेरीज आपकी त्वचा को निखारने में मदद कर कर सकती हैं।

skin4 2

एवोकाडो

कई पोषक तत्वों से भरपूर एवोकाडो सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। यह फल हेल्दी फैट और अन्य जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो त्वचा के हाईड्रेशन में मदद करता है।

skin6

फैटी फिश

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फैट रिच मछली जैसे साल्मन, सार्डिन और मैकेरल सूजन को कम करने और हेल्दी स्किन को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती हैं।

skin5 2

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां कई तरह से हमारी सेहत को फायदा पहुंचाती हैं। सेहत के साथ ही यह त्वचा को भी फायदा पहुंचाती हैं। मिनरल, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी आदि स्किन को रिपेयर करने और निखारने में मदद कर सकती हैं।

skin7

नट्स-सीड्स

skin8

अखरोट, अलसी, चिया के बीज जैसे नट्स और सीड्स त्वचा के स्वास्थ्य और लचीलेपन को बढ़ावा देने में मदद करेंगी। यह आपकी त्वचा को जरूरी ओमेगा -3 फैटी एसिड देकर उन्हें हेल्दी बनाते हैं।

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।