किसी के वेडिंग रिसेप्शन में जाना हो तो श्वेता तिवारी की तरह डेजलिंग लुक क्रिएट करें
एक्ट्रेस ने ग्लिटर साड़ियां कैरी की हैं, पिस्ता कलर की साड़ी में भी श्वेता तिवारी गॉर्जियस लग रही हैं तो वहीं ब्लैक साड़ी में उनका लुक स्टनिंग है, पार्टी के लिए इस तरह की साड़ियां कमाल की लगती हैं
श्वेता तिवारी ने बेबी पिंक कलर का अनारकली सूट कैरी किया है जिसमें फ्रंट से स्लिट दी गई है
सूट में मैचिंग रेशम की एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क किया गया है, एक्ट्रेस का ये सूट लुक वेडिंग फंक्शन के लिए बेहतरीन लगेगा
भारतीय शादियों में भी अब थीम फंक्शन होने लगे हैं और हल्दी सेरेमनी में यलो कलर सबसे बेस्ट माना जाता है
अगर आपको भी किसी के हल्दी फंक्शन में जाना है तो श्वेता तिवारी की तरह यलो कलर की नेट की मिरर वर्क की गई साड़ी कैरी कर सकती हैं
शादी के सीजन के लिए श्वेता तिवारी का ये लहंगा लुक रीक्रिएट करें, एक्ट्रेस ने बादामी कलर का नेट का लहंगा कैरी किया है जिसपर जरी वर्क किया गया है
एक्ट्रेस ने साथ में हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है और लाइट वेट दुपट्टा लिया है, वेब कर्ल हेयर और हैवी झुमका से लुक को कंप्लीट किया है
शादियों में रेड कलर भी खूब पसंद किया जाता है, आप भी श्वेता तिवारी के इन दो साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं
एक्ट्रेस ने एक फोटो में गोल्डन प्रिंट वाली रेड साड़ी कैरी की है, जिसका बॉर्डर गोटा वर्क और फ्रिल से तैयार किया गया है
उन्होंने लेस वर्क साड़ी कैरी की है, जिसपर स्टोन का काम भी किया गया है