Sharda Sinha Death: क्या होता है मल्टीपल मायलोमा जिससे जूझ रही थी मशहूर गायिका शारदा सिन्हा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sharda Sinha Death: क्या होता है मल्टीपल मायलोमा जिससे जूझ रही थी मशहूर गायिका शारदा सिन्हा

Sharda Sinha Death: क्या होता है मल्टीपल मायलोमा जिससे जूझ रही थी मशहूर गायिका शारदा सिन्हा

sharda sinha66

एक रिपोर्ट के मुताबकि, चिकिस्ता विशेषज्ञों का कहना हैं कि बढ़ती उम्र के साथ इस बीमारी का खतरा बढ़ता हैलोकगायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली के एम्स अस्पताल में मंगलवार रात निधन हो गया। उनका स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा था

sharda sinha1

शारदा सिन्हा पिछले छह साल से मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही थीं

pexels anntarazevich 8110801

बता दें कि मल्टीपल मायलोमा एक प्रकार का ब्लड कैंसर है

pexels cottonbro 6202816

इसमें असामान्य प्लाज्मा कोशिकाएं बढ़ जाती हैं और रक्त, हड्डियों और अंगों को प्रभावित करती हैं

pexels tima miroshnichenko 6011665

इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों में अत्यधिक थकान होना, वजन कम होना, रीढ़ या छाती में दर्द होना, खून की कमी और भूख ना लगना शामिल हैं

कई बार इस रोग से जूझ रहे मरीजों को मानसिक भ्रम होने लगता है। इस बीमारी में किडनी भी प्रभावित होती देखी गई है

pexels linda prebreza 87411 286951

मल्टीपल मायलोमा कैंसरग्रस्त प्लाज्मा कोशिकाएं हड्डियों को नुकसान पहुंचाकर उन्हें कमजोर कर देती है

pexels thirdman 7659539

कैंसरग्रस्त पालज्मा कोशिकाएं हड्डयिों के पुनर्जीवन और नई हड्डियों के निर्माण के बीच असंतुल पैदा करती हैं, जिस कारण हड्डियां कमजोर होने लगती है और कई बरा हड्डियों के फ्रैक्चर होने का खतरा भी रहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।