Sara Ali Khan Viral Pics: दोस्त की शादी में सुर्ख लाल साड़ी पहनकर सारा अली खान ने ढाया कहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sara Ali Khan Viral Pics: दोस्त की शादी में सुर्ख लाल साड़ी पहनकर सारा अली खान ने ढाया कहर

47675819818494731834052814497179171056518144n

सारा अली खान हाल ही में अपने एक दोस्त की शादी में पहुंची थी, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं

476769239184947318550528144365014545661568595n

सारा अली खान अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं, जहां वो अपनी लाइफ की हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं

476928725184947318160528146686591626082112246n

अब हाल ही में सारा अपने दोस्त की शादी में पहुंची थी, जिसकी कई खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं

476583707184947318640528142712039476814433260n

सारा अली खान इस शादी में अपनी मां और भाई इब्राहिम के साथ शामिल हुई थी, सभी ने मिलकर शादी में खूब एंजॉय भी किया, जिसका सबूत ये तस्वीरें हैं

476896264184947318760528145049443052762623516n

शादी के दिन सारा अली खान ने सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ एक्ट्रेस ने बालों में चोटी और हैवी ज्वेलरी पहनकर अपना लुक पूरा किया

476526605184947318040528141609797825259596945n

वहीं मेहंदी फंक्शन में सारा अली खान ने अपने हाथों में मेहंदी भी रचाई थी, जो यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं, दरअसल एक्ट्रेस ने मेहंदी में भोलेनाथ का नाम लिखवाया था

476758197184947318250528147313686548890247783n

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा कि, ‘आप दोनों को जीवन भर साथ, प्यार, हंसी, आनंद, थेपला और उन्डियों की शुभकामनाएं..जय भोलेनाथ.’

476877909184947318850528147498794400680390525n

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार विजय वर्मा के साथ फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आई थी

1270856662985610480517202069198973445370186nBlouse Design: हैवी साड़ी के साथ कैरी करें ये ब्लाउज डिजाइन, सभी करेंगे लुक की तारीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।