हथेली मलने से इन बीमारियों से मिलेगी राहत, जानिए फायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हथेली मलने से इन बीमारियों से मिलेगी राहत, जानिए फायदे

ठंड दूर भगाने के लिए लोग हाथों को मलने लगते हैं। जब आप हथेलियों को आपस में रगड़ते

ठंड दूर भगाने के लिए लोग हाथों को मलने लगते हैं। जब आप हथेलियों को आपस में रगड़ते हैं तो इससे न सिर्फ सर्दी दूर भागती है बल्कि कई बीमारियां भी दूर होती है।

Pr10

सर्दियों में अक्सर आपने लोगों को हथेलियां मलते हुए देखा होगा। स्कूल में टीचर भी सबसे पहले बच्चों को हैंड्स रब करने के लिए कहती हैं। 

Pr9

पार्क में योगा या एक्सरसाइज कर रहे लोग भी शरीर को गर्म करने के लिए दोनों हथेलियों को आपस में रगड़ते हैं। कई बार लोग जब चक्कर खाकर गिर जाते हैं तो उनकी हथेलियों को रब किया जाता है।

Pr8

हेल्थलाइन में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जब हम दोनों हाथों की हथेलियों को आपस में मलते हैं तो इससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं।

Pr7

हथेलियों को आपस में रगड़ने के फायदे:-

तनाव से मुक्ति- हथेलियों को आपस में रगड़ना मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। जब आप हाथों को रब करते हैं तो इससे दिमाग शांत और रिलैक्स होता है।

Pr6

आंखों के लिए फायदेमंद- हाथों को रगड़ना आंखों को फायदा पहुंचाता है। जब आप हथेलियों को रगड़ते हुए गर्म करते हैं तो इससे आंखों का स्ट्रेस दूर होता है।

Pr5

दूर भाग जाएगी ठंड- सर्दियों में हाथों को आपस में रगड़ने से ठंड दूर भाग जाती है। जब काम करते करते हाथ ठंडे होने लगें तो आपस में रगड़ लें। 

Pr4

इससे हाथों में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और शरीर में भी गर्मी पैदा होने लगती है। सर्दियों के जब उंगलियां ठंडी हवा से जमने लगें तो ये एक असरदार एक्सरसाइज साबित होती है।

Pr3Pr1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।