Rose Day 2025: रोज डे के दिन अगर नहीं पहने ये ट्रेंडिंग आउटफिट, तो बाद में हो सकता है पछतावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rose Day 2025: रोज डे के दिन अगर नहीं पहने ये ट्रेंडिंग आउटफिट, तो बाद में हो सकता है पछतावा

45132657210674816383893931346490148736154291n

इस दिन आप खुद को ग्लैमरस टच देने के लिए शॉपिंग पर जाने का प्लान कर रही हैं या फिर कोई ड्रेस ऑर्डर करने का सोच रही हैं, तो एक बार इस खास आउटफिट्स पर नजर जरूर डालें

4544011025138795276697632202485577767106120n

इस लव वीक में आप रोज डे के दिन गॉर्जियस लुक पा सकती हैं, इसके लिए आप श्रद्धा कपूर की तरह ऐसी रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं

45441407116493710222715894756909435343998167n

यह ड्रेस आपको स्लिम भी दिखाएगी और आप इस तरह की ड्रेस में फैशनेबल भी नजर आएंगी

4762094171846489124206405094706751484158520n 1

इस रोज डे पर आप अगर सबसे हटकर दिखना चाहती हैं, तो खुशी कपूर का ये कैजुअल लुक ट्राई कर सकती हैं, खुशी ने क्रीम पैलेट टेक्सचर स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहना है, जिसे आप भी डिजाइन करवा सकती हैं

476235933184648913170640501038092516805231666n 1

क्रू-नेक स्टिच और स्लीव्स डिजाइन के साथ आप इसे बनवा सकती हैं, इसके साथ आप गोल्डन कलर की एक्सेसरीज क्‍लब कर सकती हैं

470654705184739638990063309058541174262168010n

आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए अगर कोई बोल्ड और ब्यूटीफुल ड्रेस खरीदना चाह रही हैं, तो जान्हवी कपूर के जैसी स्लीवलेस सिल्वर बॉडीकॉन ड्रेस डिजाइन करा सकती हैं

470796726184739641690063308713725809466966231n

बाजार में भी यह आपको 1000 से 2000 रुपये के बीच में मिल जाएगी, इस कस्टमाइज्ड ड्रेस को पहनकर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं

470218592184739642020063301337392297393662247n

आप चाहें तो इस ड्रेस को ऑनलाइन खरीद कर इसमें नीले क्रिस्टल से कढ़ाई करा सकती हैं, आप इस ड्रेस के साथ मिनिमल जूलरी और ब्लू पंप हील्स कैरी करके अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं

35567700311898016983568027480731553784176915n

इसके अलावा अगर आप क्यूट दिखना चाहती हैं, तो शिवांगी जोशी का ये फ्रॉक वाला आउटफिट आपके लिए परफेक्ट है

3554049042724741853280474687395083719543357n

आप भी शिवांगी की इस ड्रेस को बनवा सकती हैं। इस मिनी फ्रॉक में आप बेहद हॉट लगेंगी, इस वन पीस को पहन कर आप अपना रोज डे यादगार बना सकती हैं

3564150547022381849975996058612445175523831n

यही नहीं इस फ्रॉक में आपको देखकर आपका पार्टनर आपको देखता ही रह जाएगा

464760714184696730860103961772260160089512140nSonakshi Sinha Wedding Looks: सोनाक्षी सिन्हा के ये लुक्स हैं वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।