फेयरवेल पार्टी के लिए तस्वीर में नजर आ रही प्लेन डबल शेड पिंक साड़ी बेस्ट ऑप्शन है, इस तरह की साड़ियां ईजी टू कैरी रहती हैं
कोई भी इन साड़ियों को आसानी से पहन सकता है, इस डबल शेड पिंक कलर की जॉर्जेट साड़ी के संग आप कोई भी कॉटन सिल्क प्लेन या फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं
आप चाहे तो ब्लाउज कट स्लीव्स का बनवा सकती हैं, इस साड़ी के साथ कोई भी स्टोन नेकलेस और स्टडइय ररिंग्स बेस्ट रहेंगे
इस साड़ी के साथ फंकी लो बन हेयरस्टाइल और सिल्वर हील्स आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं
आप चाहे तो इस तरह की प्लेन पिंक साटन साड़ी को भी चूज कर सकती हैं, यंग गर्ल्स का लुक ऐसी साड़ियों में काफी स्मार्ट लगता है
ऐसी साड़ियां परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट देती नजर आती हैं, इस पिंक साड़ी के संग आप कोई भी व्हाइट क्रिस्टल बीड्स नेकलेस और स्मॉल इयररिंग्स पहन सकती हैं।
इस साड़ी के साथ मैचिंग कलर का साटन फैब्रिक ब्लाउज बेस्ट रहेगा, ब्लाउज की नेकलाइन को आप डीप वी रख सकती हैं
आजकल ऑर्गेंजा साड़ी काफी फैशन में हैं, ऐसे में आप तस्वीर में नजर आ रही ऑर्गेंजा साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर कलर का कट दाना वर्क किया गया है
ऐसे में लुक और भी ज्यादा इन्हेंस हो रहा है, इस साड़ी के साथ आप कोई भी कलरफुल स्टोन वाला पेंडेंट नेकपीस और मैचिंग लांग इयररिंग्स पहनें
इस साड़ी के संग आप स्ट्रेट ओपन हेयर स्टाइल और सिल्वर सिक्विन वर्क हील्स को पेयर अप कर सकती हैं