Plain Saree Looks: फेयरवेल पार्टी में पहनें ऐसी प्लेन साड़ियां, लुक दिखेगा स्टाइलिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Plain Saree Looks: फेयरवेल पार्टी में पहनें ऐसी प्लेन साड़ियां, लुक दिखेगा स्टाइलिश

361585759183877705420217638952181965442212530n 1

फेयरवेल पार्टी के लिए तस्वीर में नजर आ रही प्लेन डबल शेड पिंक साड़ी बेस्ट ऑप्शन है, इस तरह की साड़ियां ईजी टू कैरी रहती हैं

361846292183866065420217635603700705519664965n

कोई भी इन साड़ियों को आसानी से पहन सकता है, इस डबल शेड पिंक कलर की जॉर्जेट साड़ी के संग आप कोई भी कॉटन सिल्क प्लेन या फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज स्टिच करवा सकती हैं

363316755183877705600217635707943256515302471n 1

आप चाहे तो ब्लाउज कट स्लीव्स का बनवा सकती हैं, इस साड़ी के साथ कोई भी स्टोन नेकलेस और स्टडइय ररिंग्स बेस्ट रहेंगे

361658511183866065720217631543151042206701904n

इस साड़ी के साथ फंकी लो बन हेयरस्टाइल और सिल्वर हील्स आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं

4701766053747358525577419855249969161277217n 1

आप चाहे तो इस तरह की प्लेन पिंक साटन साड़ी को भी चूज कर सकती हैं, यंग गर्ल्स का लुक ऐसी साड़ियों में काफी स्मार्ट लगता है

47047557511074332245064994331545935112058137n

ऐसी साड़ियां परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट देती नजर आती हैं, इस पिंक साड़ी के संग आप कोई भी व्हाइट क्रिस्टल बीड्स नेकलेस और स्मॉल इयररिंग्स पहन सकती हैं।

47043763712395052606414274651682981173293496n 1

इस साड़ी के साथ मैचिंग कलर का साटन फैब्रिक ब्लाउज बेस्ट रहेगा, ब्लाउज की नेकलाइन को आप डीप वी रख सकती हैं

465983794184663232440063305315758339123206174n

आजकल ऑर्गेंजा साड़ी काफी फैशन में हैं, ऐसे में आप तस्वीर में नजर आ रही ऑर्गेंजा साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। इस साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर कलर का कट दाना वर्क किया गया है

465505251184663232230063301190934771442472374n

ऐसे में लुक और भी ज्यादा इन्हेंस हो रहा है, इस साड़ी के साथ आप कोई भी कलरफुल स्टोन वाला पेंडेंट नेकपीस और मैचिंग लांग इयररिंग्स पहनें

465938350184663232530063301526035867920314672n

इस साड़ी के संग आप स्ट्रेट ओपन हेयर स्टाइल और सिल्वर सिक्विन वर्क हील्स को पेयर अप कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।