चाय के ये फायदे जानकर चौंक जाएंगे लोग, अब कोई नहीं करेगा मना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चाय के ये फायदे जानकर चौंक जाएंगे लोग, अब कोई नहीं करेगा मना

चाय के फायदे जानने के लिए कई वैज्ञानिक शोध किए जा चुके हैं

जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ी है. चाय में ऐसे कई औषधीय तत्व हैं जो हमारे शारीरिक समस्याओं को दूर कर सकते हैं

62e9823ad63abf2a1e4aba7488c63b94

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चाय में इलाइची, दालचीनी, अदरक और लौंग जैसे इंग्रेडिएंट्स इस्तेमाल किए जाते हैं

6f8cf2420f4395aeb0b38f51631859a0

जो सभी अपने उच्च एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाने जाते हैं. ये शरीर में फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करते हैं जिससे हृदय रोग, कैंसर और एजिंग की समस्या कम होती है

ea143fa0c5570aaff758adc2018b366c

अदरक और लौंग में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं

e01be150171219f19e6b45dea2b02d32

जो हमारे शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देते हैं ,इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है.

9c04d7e8250db42e1260a1c2b6ab7233

काली चाय में कैफीन की मात्रा पाई जाती है जो सिरदर्द के असर को कम करता है

1e54afeaa85c39ac3464a613b911e61e

एक शोध के अनुसार एक कप चाय में 50 मिग्रा कैफीन होता है. इससे हमारा कंसंट्रेशन पावर मजबूत होता है

e026a279652037a1d620d9751c6428ba

अगर संतुलित मात्रा में ब्लैक टी या ग्रीन टी का सेवन किया जाए तो यह हमारे हृदय को स्वस्थ रखता है इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है

3517348ceb7f04eddfb559eba8ebda48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।