खुद को बिजी रखें
खाली दिमाग शैतान का वास होता है, खुद किसी न किसी काम में लगाए रखें
मेडिटेट
मैडिटेशन से दिमाग शांत रहता है और और आप ज्यादा सोचने के तनाव से मुक्त रहते हैं
हॉबी को फॉलो करें
आपको जो पसंद है जैसे की गाना, पेंटिंग, आदि वो सब करें, इससे आपका दिमाग तनाव मुक्त रहेगा
टहलने जाएं
आप घर से बहार निकलें,अपनों से मिलें, ऐसा करने से भी आप ओवरथिंकिंग से बच सकते हैं
मनोचिकित्सक से सलाह लें
अगर आप अत्याधिक सोचने की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको किसी भरोसेमंद मनोचिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए
Daan Niyam: भूलकर भी ये चीजें कभी दान न करें, हो सकते हैं कंगाल