Office Award Function Look: ऑफिस के अवॉर्ड फंक्शन में स्टाइल करें ये फॉर्मल आउटफिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Office Award Function look: ऑफिस के अवॉर्ड फंक्शन में स्टाइल करें ये फॉर्मल आउटफिट

470312473184872560710217635262627053597872027n

आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप प्रिंटेड साड़ी को वियर कर सकती हैं, इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी

469737732184872560620217637780998792669692510n

जिसे आप स्टाइलिश ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ वियर करें, इसके साथ ओपन हेयर स्टाइल और सिंपल मेकअप लुक को क्रिएट करें

469750180184872561070217635089631597832885635n

इससे आप अच्छी नजर आएंगी, साथ ही, आप अट्रैक्टिव दिखाई देंगी

3986675713315357161648744062385222847770980n

आप अवॉर्ड फंक्शन में स्टाइल करने के लिए आप शिमर वर्क वाली साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह की साड़ी को वियर कर सकती हैं

46882746339648898638371128467995719800587600n

इसे वियर करके आप भी एक्ट्रेस की तरह सुंदर लगेंगी, इस तरह की साड़ी में आप कलर अपनी पसंद का चूज कर सकती हैं

3990407288865696297084295737726104995815619n

साथ ही, इसके साथ ज्वेलरी और मेकअप हेयर स्टाइल को अलग तरह से क्रिएट करें, इससे आप अच्छी नजर आएंगी, मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी

473159035184747054780559884148053430337007854n

आप अपने आउटफिट को अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं, इसके लिए आप क्रॉप टॉप, पैंट और कोट को स्टाइल करें

473586091184747055050559884725629650953673431n

इस तरह के आउटफिट्स पहनने के बाद अच्छे लगते हैं, इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए साथ ही, आप इसके साथ स्टाइलिश ज्वेलरी को वियर कर सकती हैं

473631845184747054870559884251333028084198740n

इससे आप अच्छी नजर आएंगी, साथ ही, ऑफिस के हिसाब से लुक भी अच्छा लगेगा

464485002183763845071010385704659981968707952nMeenaakshi Chaudhary: साउथ की इस एक्ट्रेस का साड़ी लुक देख आप भी इसे पहनने के लिए हो जाएंगी बेताब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।