महिलाओं को मेकअप करना काफी पसंद होता है। कहते हैं अगर मेकअप अच्छा हो तो कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। ऐसे में अगर आप भी परफेक्ट मेकअप लुक चाहती हैं तो इन जरुरी स्टेप्स को फॉलो करें
एक अच्छे मॉइस्चराइजर से शुरुआत करें। इसके ऊपर प्राइमर लगाएं। प्राइमर लगाने के बाद फाउंडेशन लगाएं
फाउंडेशन को अच्छे से स्प्रेड करें, इसके कंसीलर अप्लाई करें
Lipstick Shades: पिंक साड़ी के साथ Pair करें लिपस्टिक के ये शेड्स
एक बार बेस तैयार हो जाए तो ब्लश लगाएं
परफेक्ट मेकअप लुक के लिए हाइलाइटर बेहद जरुरी होता है। अगले स्टेप में हाइलाइटर लगाएं
अब आती है आई मेकअप की बारी। सबसे पहले आईशैडो और आईलाइनर से शुरु करें। इसके बाद काजल से आई मेकअप पूरा करें
परफेक्ट लिपस्टिक के लिए सबसे पहले लिप लाइनर लगाएं। इसके बार लिपस्टिक लगाकर लुक पूरा करें
अंत में कॉम्पैक्ट पाउडर या मेकअप सेटिंग स्प्रे से मेकअप सेट करें