Mahashivratri Outfits: महाशिवरात्री पर पहनें ये खूबसूरत देसी आउटफिट, हर कोई उतारेगा नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahashivratri Outfits: महाशिवरात्री पर पहनें ये खूबसूरत देसी आउटफिट, हर कोई उतारेगा नजर

471581890183740178941191788788526846151653289n 4

रुपाली गांगुली की तरह आप ऑरेंज कलर की ऑर्गेज़ा साड़ी कैरी कर सकती हैं, एक्ट्रेस की साड़ी पर स्टोनवर्क किया गया है

471536116183740178881191781066452800641397745n 3

इसे पहनकर आप बहुत ही खूबसूरत लगने वाली हैं

471849945183740181641191781438083221021976309n 3

इसके साथ आपको ज्यादा हैवी मेकअप करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, मिनिमल ज्वेलरीके साथ आपका लुक कंप्लीट हो जाएगा

45079198411529092426086225247986103512509600n 1

लुक को थोड़ा हैवी दिखाना चाहती हैं तो अनन्या पांडे की तरह येलो लंहगा पहन सकती हैं, उनके लहंगे में मिरर वर्क किया गया है

45080249979235152810690481766615096788720708n 1

लहंगे का मैचिंग ब्लाउज हॉल्टर नेकलाइन में है, इसके साथ ही, अनन्या ने ग्रीन चोकर और मैचिंग हैंगिंग इयररिंग्स पहने हैं

45078113610312378950608044724740603085792418n 1

आप चाहें तो स्लीक हेयर स्टाइल रख सकती हैं, ये लहंगा काफी सिंपल लेकिन एलिगेंट लग रहा है

463371771184674223990126522206213016453190953n 1

सुरभि ज्योती का यह ग्रीन कुर्ता सेट भी महाशिवरात्री के लिए परफेक्ट आउटफिट च्वाइस हो सकती है, उनके बॉटम और दुपट्टे पर लैस वर्क किया गया है

463404793184674224500126527514222656708202480n 1

इससे किसी भी एथनिक लुक को रॉयल टच मिलता है, इसके साथ सुरभि ने गोल्डन चांद बालियां पहनी हैं

463593288184674223570126526646600075781912429n 1

इस सिंपल कुर्ता सेट को पहनकर आप काफी खूबसूरत लगने वाली हैं

476233330183129699252023114739554563675386611n

राशा थडानी की तरह आप भी स्टाइलिश गोल्डन शिमरी साड़ी पहन सकती हैं, उन्होंने मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज पहना है, जो उनकी बॉडी को खूबसूरती से हाइलाइट करता है

476162371183129701652023112506701949924179338n

बात करें उनके मेकअप लुक की तो एक्ट्रेस राशा ने स्मोकी आई लुक कैरी किया है, उन्होंने बालों को ट्विस्टेड ब्रैड के साथ खुले रखा है, जिससे उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।