सोनारिका भदौरिया के पास सिल्क और बनारसी साड़ियों को बहुत खूबसूरत कलेक्शन है
डीप नेक ब्लाउज हो या बंद गले का ब्लाउज हो, दोनों ही सोनारिका पर कलाम दिखते हैं
आप भी महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए इस तरह की पीली साड़ी पहनकर तैयार हो सकती है
सिंपल ज्वेलरी के साथ लुक परफेक्ट लग सकता है
अंगरखा स्टाइल ब्राइट कलर सूट से खुद को स्टाइल करें
इस सूट में उनका सिंपल लेकिन क्लासी स्टाइल दिखता है
हैवी इयररिंग्स और सिंपल नेक चेन, पेंडेंट या मंगलसूत्र को पहन सकती हैं
बालों में लूज लो बन बना कर गजरे से सजाएं
सोनारिका हल्के और क्लासिक साड़ियों में गजब की खूबसूरत लगती हैं
ब्लैक और गोल्डन साड़ी सोनारिका की खूबसूरती में निखार ला रही है, इसी तरह आप पर भी जंचेगी
सोनारिका भदौरिया फ्लोर-लेंथ अनारकली में रॉयल और एलिगेंट दिखती हैं
सोनारिका के लॉन्ग या फ्लोर लेंथ अनारकली सूट को आप भी अपना सकते हैं
गोल्डन बॉर्डर के साथ आॅफ व्हाइट सूट में अभिनेत्री एलिगेंट लुक में हैं
इस तरह के सूट के साथ लाल रंग की चूड़ियों से खुद को स्टाइल करें
इस तरह के पेस्टल रंग की हल्की साड़ी से खुद को स्टाइल कर सकती हैं
अगर महाशिवरात्रि पर मंदिर दर्शन के लिए जा रही हैं तो हल्की साड़ी पहनें
Ananya Panday Wedding Looks: अनन्या पांडे के वेडिंग गेस्ट लुक्स देखकर लगेंगे नाचने, देखें 5 लुक्स