जानिए रोज़ बादाम और किशमिश खाने के अनेकों फ़ायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए रोज़ बादाम और किशमिश खाने के अनेकों फ़ायदे

सर्दियों के सीजन में ड्राई फ्रूट्स खाना हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इनमें विटामिन और मिनरल्स समेत तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

benefits of kaju kishmish and badam

ड्राई फ्रूट्स में बादाम और किशमिश खाना बेहद हेल्दी होता है क्यूंकि इन दोनों को ब्रेकफास्ट में खाया जा सकता है और सुबह सुबह ये आपकी बॉडी को तारो ताज़ा कर देते है।

300 dry fruits combo pack of almonds raisins badam kishmish original imageh5pt9whzf2m

न्यूट्रिशनिस्ट नमामी अग्रवाल कहती हैं कि बादाम-किशमिश में विटामिन के साथ-साथ फाइबर, मैग्नीशियम और मैग्नीज जैसे पोषक तत्व अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं।

39bc09e2 c588 475b 81a2 8cb4ac0dd9f0

आप चाहें तो रोज सुबह बादाम और किशमिश खाकर भी खुद को पूरे दिन के लिए एनर्जेटिक रख सकते हैं।

soaked almond

बादाम-किशमिश एक साथ खाने से डाइजेशन की समस्या ठीक हो सकती है और आप इससे अपनी गैस और कब्ज की समस्या भी सुर कर सकते है।

almond and raisins 1724477707

बादाम और किशमिश खाने से बाल भी मजबूत और घने बनते हैं क्यूंकि बादाम में विटामिन ई होता है, जो बालों के लिए फायदेमंद होता है।

raisins health benefits

बादाम और किशमिश एक साथ खाने से दिमाग दुरुस्त होता है। बच्चों को रोजाना बादाम और किशमिश खिलाना चाहिए, इससे उनकी याद्दाश्त तेज होगी।

benefits of eating raisins and almonds 1724477708

रोज़ सुबह सही मात्रा में बादाम और किशमिश खाने से आप हमेशा तारो ताज़ा रहेंगे।

300 dry fruits combo pack of almonds raisins badam kishmish original imageh5pt9whzf2m

इस बारे में और बेहतर जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते है।

515pvdg0QhL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।