जानिए दवा खाने के बाद कितना पानी पीना होता है बेहतर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए दवा खाने के बाद कितना पानी पीना होता है बेहतर

दवा लेते समय अगर आप पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं तो इससे आपको कई स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

whatsapp image 2024 10 19 at 17.29.524ed376b8 1

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की दवा खाने के बाद कितना पानी पीना चाहिए।

हेल्थ कनाडा कि रिपोर्ट के मुताबिक, एंटीबायोटिक्स की दवा लेने के बाद हर इंसान को 2 से 3 गिलास पानी पीना चाहिए।

पेनिसिलिन दवा लेने के बाद 3 से 4 गिलास पानी पीना चाहिए.

collage maker 12 aug 2023 07 02 am 7746 1691804021

अगर आपने पेनकिलर की दवा ली है तो आपको एक गिलास पानी पीना चाहिए।

अगर आप इससे कम पानी पीते हैं तो ये दवाएं आपकी खाने की नली में फंस सकती है, जिससे नली सूज भी सकती है।

water alkaline

गले में दवा फसने के कारण आपको इंफेक्शन भी हो सकता है।

takingpills 07 02 2019

कुछ दवाएं, खासकर पेनकिलर्स और एंटीबायोटिक्स खाली पेट लेने पर पेट की अंदरूनी परत पर सीधा असर पड़ सकता है, जिससे आपको अल्सर, जलन या गैस की समस्याएं हो सकती है।

images 87

ज्यादातर दवाओं को भोजन के साथ या भोजन के तुरंत बाद लेना अच्छा होता है, ऐसा करने से दवा पेट में अच्छे से घुलती है और सही तरीके से काम करती है।

36395d967b55f5cf7acd97fe782ebb3d1688982746323593 originalmeal 1537861391

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।