कृति सैनन का स्टाइलिश अंदाज काफी यूनिक है वो अपने हर आउटफिट को काफी हटकर अंदाज में कैरी करके तहलका मचा देती हैं
इस खास आउटफिट में कृति ने पेस्टल मल्टी कलर में एक बेहद खूबसूरत टॉप को पैच पॉकेट बॉटम के साथ पेयर किया है
कृति का ये लुक काफी कुल और क्लासी है आप चाहें तो कृति के इस शानदार डेट लुक से इंस्पो ले सकती हैं
कृति सैनन का पिंक ग्लैम अंदाज वाला ये आउटफिट भी एक बेहतरीन डेट इंस्पो है, अगर आप वेलेंटाइन डे पर अपने बैटर हाफ के साथ डेट डिनर पर जा रही हैं, तो ये आउटफिट कैरी कर आप अपने आशिक के दिल में आग लगा सकती हैं
इस पिंक शाइनी शानदार आउटफिट में आपका हॉट अवतार फायर लगा देगा
हर कोई अपने चाहने वाले को रेड रोज तोहफे में देता है, पर आप चाहें तो खुद एक गुलाब की कली बन सकती हैं, कृति का ये खास रेड रोज़ आउटफिट एक बेहद क्लासिक और रॉयल आउटफिट है
इसको ट्राई कर आप अपने पार्टनर के दिल की धड़कने तेज कर सकती हैं, रोज़ रेड कलर का ये शानदार वन पीस कृति सेनन ने एक बेहद खूबसूरत ब्लैक लेदर बेल्ट के साथ कैरी कर तहलका मचा दिया है
बॉली ब्यूटी कृति सेनन के चाहने वाले वैसे तो उनके हर लुक के दीवाने हैं, लेकिन ये खास लुक फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था
इस खास आउटफिट में कृति ने एक बेहद खूबसूरत रेड ग्लिटरी ट्यूब वन पीस को शानदार तरीके से कैरी किया है
रेड वन पीस का ये शानदार आउटफिट कृति ने एक ब्लैक वैली हील के साथ पेयर किया था, जिसने इस लुक में चार चांद लगा दिए
कृति सैनन एक शानदार अभिनेत्री हैं, लेकिन उससे भी शानदार उनका फैशन सेंस है, वेलेंटाइन डेट पर आपके वैसे तो उनका कोई भी आउटफिट ट्राई कर सकती हैं, पर ये आउटफिट कैरी कर आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी
दरअसल इस आउटफिट में कृति ने गाजरी रंग का एक सुंदर और एलिगेंट वन पी कैरी किया था
मूवी डेट हो या फिर वेलेंटाइन का स्पेशल डिनर, ये महरूम कलर का चमकता दमकता वन पीस आपके लुक में चार चांद लगा देगा
Kriti Sanon Outfits: कृति सेनन के 6 हॉट ‘वेलेंटाइन डे स्पेशल’ आउटफिट्स