Kriti Sanon Outfits: कृति सेनन के 6 हॉट ‘वेलेंटाइन डे स्पेशल’ आउटफिट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kriti Sanon Outfits: कृति सेनन के 6 हॉट ‘वेलेंटाइन डे स्पेशल’ आउटफिट्स

424428214922203856097457904621774702970676n

कृति सैनन का स्टाइलिश अंदाज काफी यूनिक है वो अपने हर आउटफिट को काफी हटकर अंदाज में कैरी करके तहलका मचा देती हैं

4237530423575184604731092851440305552693724n

इस खास आउटफिट में कृति ने पेस्टल मल्टी कलर में एक बेहद खूबसूरत टॉप को पैच पॉकेट बॉटम के साथ पेयर किया है

42296539711263290882848215523660162475480649n

कृति का ये लुक काफी कुल और क्लासी है आप चाहें तो कृति के इस शानदार डेट लुक से इंस्पो ले सकती हैं

2794593491669891290259487478434082638023781n

कृति सैनन का पिंक ग्लैम अंदाज वाला ये आउटफिट भी एक बेहतरीन डेट इंस्पो है, अगर आप वेलेंटाइन डे पर अपने बैटर हाफ के साथ डेट डिनर पर जा रही हैं, तो ये आउटफिट कैरी कर आप अपने आशिक के दिल में आग लगा सकती हैं

2793945805274553022009513003351381999969937n

इस पिंक शाइनी शानदार आउटफिट में आपका हॉट अवतार फायर लगा देगा

4222521968960176118999524117367069976628071n

हर कोई अपने चाहने वाले को रेड रोज तोहफे में देता है, पर आप चाहें तो खुद एक गुलाब की कली बन सकती हैं, कृति का ये खास रेड रोज़ आउटफिट एक बेहद क्लासिक और रॉयल आउटफिट है

4218903671373302769963688105723254856702791n

इसको ट्राई कर आप अपने पार्टनर के दिल की धड़कने तेज कर सकती हैं, रोज़ रेड कलर का ये शानदार वन पीस कृति सेनन ने एक बेहद खूबसूरत ब्लैक लेदर बेल्ट के साथ कैरी कर तहलका मचा दिया है

32527565015657556205531044989061008544470493n

बॉली ब्यूटी कृति सेनन के चाहने वाले वैसे तो उनके हर लुक के दीवाने हैं, लेकिन ये खास लुक फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था

3253664405029029953717825782191136179378324n

इस खास आउटफिट में कृति ने एक बेहद खूबसूरत रेड ग्लिटरी ट्यूब वन पीस को शानदार तरीके से कैरी किया है

32477158711641151309040173949154916938500890n

रेड वन पीस का ये शानदार आउटफिट कृति ने एक ब्लैक वैली हील के साथ पेयर किया था, जिसने इस लुक में चार चांद लगा दिए

3985471826623739260455972009893672860727988n

कृति सैनन एक शानदार अभिनेत्री हैं, लेकिन उससे भी शानदार उनका फैशन सेंस है, वेलेंटाइन डेट पर आपके वैसे तो उनका कोई भी आउटफिट ट्राई कर सकती हैं, पर ये आउटफिट कैरी कर आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी

3992609743534208172034612711186748076921031n

दरअसल इस आउटफिट में कृति ने गाजरी रंग का एक सुंदर और एलिगेंट वन पी कैरी किया था

2839878636942615618622216923797022578442368n

मूवी डेट हो या फिर वेलेंटाइन का स्पेशल डिनर, ये महरूम कलर का चमकता दमकता वन पीस आपके लुक में चार चांद लगा देगा

3081773668083178203136046640471665210431982nKriti Sanon Outfits: कृति सेनन के 6 हॉट ‘वेलेंटाइन डे स्पेशल’ आउटफिट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।