जानें रोज़ाना अदरक खाने से आपके शरीर को कौन से पोषक तत्व मिलेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें रोज़ाना अदरक खाने से आपके शरीर को कौन से पोषक तत्व मिलेंगे

सर्दियों में अगर गरमा गरम अदरक वाली चाय मिल जाए तो मूड फ्रेश हो जाता है और इस दुनिया में चाय लवर्स की कोई कमी नहीं है।

ginger benefits

अदरक गर्म तासीर की होती है, इसलिए सर्दियों के दिनों में इसका सेवन करना काफी फायदेमंद होता है।

navbharat times 13

आइए आज हम जानेंगे की अदरक में कौन कौन से विटामिन और मिनरल्स पाए जाते है।

Ginger for dry mouth

अदरक का मेन एंटीऑक्सी डेंट जिंजरोल होता है। इसके अलावा इसमें विटामिन बी 6 और विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाए जाते है।

ginger 1

अदरक में कैल्शियम के अलावा मैग्नीशियम और आयरन भी पाया जाता है। साथ ही अदरक में प्रोटीन भी पाया जाता है।

ginger benefits and uses

अदरक को चाय में डालने के अलावा काढ़ा बनाकर पी सकते हैं। अदरक का हलवा, अदरक गुड़ की कैंडी भी स्वादिष्ट होती है जो न्यूट्रिएंट्स रिच होती है।

Fake ginger

अदरक वाली चाय सर्दी-खांसी और गले की खराश में काफी राहत देती है, लेकिन कोशिश यही करनी चाहिए की आप बिना दूध वाली चाय पिएँ।

ginger1658150844

सर्दियों के दिनों में मॉर्निंग सिकनेस से अदरक छुटकारा दिला सकती है।

3488572 608

सुबह जी मिचलाने पर अदरक को कूटकर पानी में उबालकर इसे सिप- सिप करके पीना बहुत लाभदायक हो सकता है।

9fb03e5af8943c26f54958dbd2c754ff1683530323495506original

अदरक का सेवन सर्दियों में मांसपेशियों की जकड़न, दर्द और सूजन से राहत दिलाने में भी कारगर रहता है।

process aws 2ginger blanket 144627 12007

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।