जानिये कैसे बनाए छठ के मौके पर ठेकुआ और भी स्वादिष्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिये कैसे बनाए छठ के मौके पर ठेकुआ और भी स्वादिष्ट

छठ एक महापर्व है जो की बिना ठेकुआ के अधूरा है क्यूंकि छठ के प्रशाद में ठेकुए का होना अनिवार्य होता है।

images 5

अगर आप ठेकुआ को और मज़ेदार और स्वादिष्ट बनाना चाहते है तो उसे इस बताए हुए तरीके से बना के देखें।

khajur thekua recipe debjanir rannaghar

ठेकुआ बनाने के लिए सबसे पहला क़दम होगा की आप गुड़ के छोटे छोटे टुकड़े कर लें।

d013fc51e028534dd453472b0156e791

अब आपको उस गुड़ को एक दम गर्म पानी में मिलाना है और फिर उस गुड़ की चाशनी को बढ़िया से छान लेना है।

1813c286bc

फिर इसके बाद आपको गेहूं का आटा लेना है और उसमें घी दाल कर उसे अच्छे से मिक्स करना है।

Bihari thekua recipe debjanir rannaghar

इस आटे में आपको अपनी बनाई हुई चाशनी को मिलाना है और आटे को गूंद कर 15 से 20 मिनट के लिए ढक के रख देना।

Thekua recipe with sugar 4

इसके बाद आप उस आटे की छोटी छोटी लोइया बना कर उसे अपने हाथ से शेप दे सकते है।

MomsMade1

आखिर में आपको एक कढ़ाई में घी डालकर कढ़ाई गरम करनी है और उसमें ठेकुआ को दाल कर गोल्डन ब्राउन होने तक तलना है।

Figure3

जब ठेकुआ अच्छे से अपने रंग में आ जाए तो उसे कढ़ाई से निकाल कर आप इस्तेमाल कर सकते है।

51l fvp86wL.ACUF8941000QL80

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।