जानें अश्वगंधा से कैसे बढ़ेगी आपके बच्चे की हाइट ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें अश्वगंधा से कैसे बढ़ेगी आपके बच्चे की हाइट ?

आज हम जानेंगे की अपने बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए अश्वगंधा कैसे करता है एक जड़ीबूटी की तरह काम।

Ashwagandha Powder 1

भारत में आयुर्वेद का इतिहास बहुत पुराना रहा है और इसमें स्वस्थ रहने के लिए नियमों से लेकर ऐसी शक्तिशाली जड़ी-बूटियों के बारे में बताया गया है जो कई हेल्थ प्रॉब्लम से बचा सकती हैं।

Ashwagandha powder

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चे हेल्दी रहे और साथ ही में उसकी शारीरिक ग्रोथ भी सही से हो। वैसे तो ये जेनेटिक्स पर निर्भर करता है, लेकिन पोषण का ध्यान रखकर बच्चे की हाइट बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

images 23

आयुर्वेद एक्सपर्ट किरण गुप्ता बताती हैं कि अश्वगंधा एक पावरफुल जड़ी-बूटी है और बच्चे की हाइट बढ़ाने के लिए इसका पाउडर काफी फायदेमंद रहता है।

AshwagandhaRootPowder

एक्सपर्ट के मुताबिक, बच्चे को अश्वगंधा का पाउडर रोजाना दूध में मिलाकर देना चाहिए, इससे न सिर्फ हाइट बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि कई और फायदे भी होंगे।

Health GettyImages 1014748348 4d3ca431c42b4c0da1d628664fa72412

डॉक्टर के मुताबिक, पांच साल के बच्चे को रोजाना दूध में आधा चम्मच अश्वगंधा का पाउडर दिया जा सकता है और अगर इससे बड़ा बच्चा है तो एक चम्मच पाउडर मिलाकर दें।

images 24

एक्सपर्ट कहती हैं कि बच्चों की नींद का खास ध्यान रखना चाहिए और अगर आप उन्हें अश्वगंधा का पाउडर दे रहे हैं तो कोशिश करें कि बच्चा रात को जल्दी सो जाए।

ashwagandhapowder3

अश्वगंधा का पाउडर दूध के साथ लेने से तनाव, एंग्जायटी कम होते हैं और फोकस बढ़ता है। साथ में याददाश्त भी सही रहती है और इसके अलावा हड्डियां और इम्यूनिटी बूस्ट होगी, नींद भी बेहतर आएगी।

Ashwagandha Powder 1

ये दी हुई जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है , ज़्यादा जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी डॉक्टर से कंसल्ट कर सकते है।

organic ashwagandha powder 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।