खुशी कपूर का ये लुक दक्षिण भारत के ट्रेडिशनल स्टाइल से इंस्पायर है, एक्ट्रेस ने हैंडलूम साड़ी कैरी की है, जिसमें लेस वर्क भी किया गया है
आइवरी के साड़ी के साथ उन्होंने पर्पल ब्लाउज से कंट्रास्ट क्रिएट किया है, स्टोन नेकपीस, स्टड इयररिंग्स और कमरबंद लुक में चार चांद लगा रहे हैं
हेयर स्टाइल को सिंपल रखते हुए खुशी कपूर ने जूड़े में गजरा लगाया है
खुशी कपूर का ये लुक क्लासी है और किसी खास इवेंट पर रीक्रिएट किया जा सकता है
एक्ट्रेस ने टिश्यू फैब्रिक की मिरर वर्क बॉर्डर वाली साड़ी कैरी की है, जिसके साथ उन्होंने राउंड नेक फुल स्लीव वाला ब्लाउज वियर किया है, स्लीक बन और मिनिमम ज्वेलरी से लुक संवारा है
खुशी कपूर का ये लुक स्टनिंग है, उन्होंने पिंक कलर की ग्लिटर प्री ड्रेप्ड साड़ी कैरी की है, जिसके साथ फुल स्लीव ऑफ शोल्डर ब्लाउज पेयर किया है
हाफ बन हेयर स्टाइल रखा है और एडी ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया गया है
सादगी भरे लुक में भी खुशी कपूर गॉर्जियस लग रही हैं, उन्होंने सैटिन फैब्रिक की कुर्ती और प्लाजो स्टाइल ट्राउजर कैरी किया है
साथ में शिफॉन का लेस वर्क दुपट्टा पेयर किया है, साथ में उन्होंने कढ़ाई की हुई जूती पहनी हैं जो पटोला लुक दे रही है
खुशी कपूर ने ये लुक हाल ही में हल्दी फंक्शन के लिए क्रिएट किया था, एक्ट्रेस ने यलो कलर की प्रिंटेड साड़ी कैरी की है और साथ में बैकलेस ब्लाउज वियर किया है
मिनिमम ज्वेलरी से लुक को फिशन किया है. आपको भी अगर कोई हल्दी फंक्शन अटेंड करना है तो खुशी कपूर के इस साड़ी लुक से आइडिया लिया जा सकता है
Valentine Outfits: वैलेंटाइन्स डे पर इन एक्ट्रेसेस से लें ब्लैक आउटफिट आइडिया