घर में इस जगह तिजोरी रखने से हो सकता है नुक्सान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर में इस जगह तिजोरी रखने से हो सकता है नुक्सान

वास्तु के अनुसार, घर में कुछ जगहें ऐसी भी होती हैं जहां पैसे रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है और पैसों की कमी होने लगती हैं।

advance technology safe tijori 777

वास्तु के अनुसार, घर में गलत जगह पर पैसा रखने से गरीबी, कर्ज, अधिक खर्च आदि जैसी समस्याएं होती हैं और लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं।

images 35

ज्यादातर लोग आज कल अपने पैसों को तिजोरियों में संभल के रखते हैं।

product jpeg

लेकिन वास्तु के अनुसार, तिजोरी अंधेरी जगह पर कभी नहीं होनी चाहिए।

images 36

ऐसे स्थान पर रखी तिजोरी में धन रखने से दोष उत्पन्न होता है और धन खत्म होने लगता है.

tijori 2187597991

अगर आप घर में ऐसे स्थान पर पैसे रखते हैं जहां दीवार के बगल में शौचालय या बाथरूम हो तो यह भी गलत है।

Safe 36x24x24 IMG02

माना जाता है कि इससे पैसों का प्रवाह रुक जाता है और फिजूलखर्ची भी बढ़ जाती है। जिससे धन की कमी होने लगती है।

20230320040034 bc9b697f e52a 4422 ba74 6e485d2f9567

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी पैसा नहीं रखना चाहिए, क्योंकि यह दिशा यम की दिशा मानी जाती है।

images 37mild steel single door security safe locker dimensions 72 x 42 x 30 inch 2227115852 t45iyr9u

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।