इस तरह की सिंपल सोबर साड़ी ऑफिस इवेंट के लिए बेस्ट रहती हैं, करिश्मा कपूर ने ऑफ व्हाइट और ब्लैक कॉम्बिनेशन वाली साड़ी कैरी की है
व्हाइट बेस पर ब्रॉड ब्लैक बॉर्डर काफी खूबसूरत लग रहा है, इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का कॉलर नेक ब्लाउज पेयर अप किया है
जिसकी बाजू वन फोर्थ स्लीव्स रखी है। साड़ी को उन्होंने ब्रॉड बेल्ट से और भी ज्यादा स्मार्ट लुक दिया है, साथ में मेटल इयररिंग्स और पौनी हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है
ऑफिस इवेंट्स के लिए ऐसी मल्टीकलर सिक्विन वर्क साड़ियां भी बेस्ट ऑप्शन हैं, यह साड़ियां पार्टी में कैरी करने के बाद परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट देती हैं
इनके साथ आप कोई भी बिग स्टोन स्टड इयररिंग्स सिल्वर चेन कैरी कर सकती हैं, हेयर स्टाइल को आप स्ट्रेट करके ओपन रखें
इस साड़ी के संग ग्लॉसी मेकअप टच आपके लुक को शानदार बना देगा, ऐसी साड़ी के संग आप नूडल स्ट्रेप रेडीमेड ब्लाउज पेयर कर सकती हैं
आप इस तरह की व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं, इसमें आपका लुक काफी डिसेंट नजर आएगा
करिश्मा कपूर की इस साड़ी पर गोल्डन कलर का कट दाना और जरी वर्क किया गया है
व्हाइट साड़ी के साथ उन्होंने पर्ल और गोल्डन मल्टीलेयर चेन नेकलेस कैरी किया हुआ हैं
इस साड़ी के संग बन हेयरस्टाइल बेस्ट रहेगी, मेकअप को आप न्यूड टच दे सकती हैं
Zareen Khan Looks: जरीन खान की इन स्लिट कट ड्रेसेस लुक को रीक्रिएट कर बन सकती हैं हसीना