मैं भी बहुत अजीब हूं इतना अजीब हूं कि बस
ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं
यूं जो तकता है आसमान को तू
कोई रहता है आसमान में क्या
कितनी दिलकश हो तुम कितना दिल-जू हूं मैं
क्या सितम है कि हम लोग मर जाएंगे
Hindi Poetry: अर्ज किया है! शेर जिन्हें पढ़कर आप भी कहेंगे- ‘वाह-वाह’
कैसे कहें कि तुझ को भी हम से है वास्ता कोई
तू ने तो हम से आज तक कोई गिला नहीं किया
यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बांहों का
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे
एक ही हादसा तो है और वो ये कि आज तक
बात नहीं कही गई बात नहीं सुनी गई
मेरी बांहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले
अब बहुत देर में आज़ाद करूंगा तुझ को
कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे
जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे
Unhealthy foods to avoid: सेहत खराब कर सकते हैं ये फूड आइटम्स, देखें लिस्ट