Janhvi Kapoor Hairstyles: जान्हवी कपूर से लें हेयर स्टाइल आइडियाज, आपके लुक में लग जाएंगे चार चांद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Janhvi Kapoor Hairstyles: जान्हवी कपूर से लें हेयर स्टाइल आइडियाज, आपके लुक में लग जाएंगे चार चांद

469825611184723300690063305926136035230933977n

अगर आप वन पीस या फिर कोई वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं, तो आप जान्हवी की तरह अपने बालों को एक तरफ समेट कर खूबसूरत वेव के साथ डिजाइन कर सकती हैं

467400323184682387470063301688370548728010503n

इसमें आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी, यह हेयरस्टाइल आपके पुरे लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगी

469829003184723301140063308331521373066471623n

आप ये हेयर स्टाइल कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जा सकती हैं, आपको ऐसे देखकर आपका बॉयफ्रेंड भी खुश हो जाएगा

3457840175839155835395075605063386221515952n

इसके अलावा आप मिडिल पार्टीशन के साथ पोनी कर सकती हैं, ये हेयर स्टाइल आप जीन्स- टॉप, हूडी या फिर फॉर्मल ड्रेस के साथ भी कर सकती हैं

34539191859007099833612822011829956901495135n

यही नहीं आप अगर चाहें तो इस हेयर स्टाइल को जिम में जाने से पहले कर सकती हैं

3457840175839155835395075605063386221515952n

ये हेयर स्टाइल ना सिर्फ आपको सुन्दर दिखाएगी साथ ही आपके आउटफिट को कंप्लीट करने में मदद करेगी

36005112213456740496646788703770068135816308n

इसके अलावा आप हाफ-अप हाफ-डाउन हेयरस्टाइल भी कर सकती हैं, इसमें आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी साथ ही आप अपना यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं

3613711063001353225470092027127902092627630n

जान्हवी की तरह आप ये हेयर स्टाइल एथनिक ड्रेस के साथ या फिर फुल डेनिम ड्रेस के साथ ट्राई कर सकती हैं, इस हेयर स्टाइल को कर आप भीड़ से अलग नजर आ सकती हैं

470224904184739700040063305924727101476926667n

मिडिल पार्टीशन के साथ इस तरह बालों को गूंथ कर आप मिडिल ब्रेड हेयर स्टाइल कर सकती हैं, इस हेयर स्टाइल को आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं

470241062184739709100063301517247453030688034n

इसमें आपको देखकर हर कोई हैरान हो जायेगा, क्योंकि ये आपके लुक को हटकर दिखने में मदद करेंगी, ये सभी क्लासिक हेयर स्टाइल आईडिया आपके लुक को बेहतर बनाने में काम आएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।