आजकल अपने सभी को देखा होगा की कैसे हमेशा कान में इयरफोन लगाकर रखते हैं।
ज्यादा तेज आवाज में सुनने और ज्यादा देर तक हैडफ़ोन लगाने से कई नुक्सान हो सकते हैं।
डॉक्टर के मुताबिक, बहुत तेज आवाज में गाना सुनना कान के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है
देर तक हेडफोन या ईयरफोन को इस्तेमाल करने से हमारी सुनने की क्षमता कम हो सकती है. इसके अलावा, इससे बहरे भी हो सकते है
हेडफोन या ईयरफोन में तेज आवाज में गाना सुनने से कानों के पर्दे को भी नुकसान होता है
ज्यादा देर तक हेडफोन या ईयरफोन के इस्तेमाल से सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है
कानों में ईयरफोन या हेडफोन लगाए रखने से कानों में दर्द का कारण बन सकता है
ईयरफोन और हेडफोन को कानों पर ज्यादा देर तक न लगाएं. आवाज को कम रखें, तेज न करें. अगर कोई जरूरी काम हो, तो बीच-बीच में ब्रेक ले कर इस्तेमाल करें