क्या किडनी में पथरी होने का एक कारण टमाटर खाना भी है ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या किडनी में पथरी होने का एक कारण टमाटर खाना भी है ?

किडनी शरीर का बेहद जरूरी अंग है और यह टॉक्सिक पदार्थ को शरीर से बाहर निकलता है। इसके अलावा खून को साफ रखने में मदद करता है।

images 2024 12 04T144042.203

किडनी में स्टोन तब बनते हैं जब खून में मौजूद कई पदार्थ जैसे की कैल्शियम, ऑक्सलेट या यूरिक एसिड किडनी में जमा हो जाते हैं।

kidneystone1582357160

इस पदार्थ को किडनी फिल्टर नहीं कर पाती है, जिससे ये धीरे-धीरे पथरी का रूप ले लेते हैं।

0b653670150b8a0cdb622934d5a274fde3368

किडनी में पथरी बनने का एक कारण ऑक्सलेट पदार्थ है और टमाटर में ऑक्सलेट होता है। ऐसे में आइए जानें, क्या टमाटर खाने से किडनी स्टोन की समस्या होती है ?

images 2024 12 04T144146.579

नेशनल किडनी फाउंडेशन के मुताबिक़, अगर किसी व्यक्ति को पहले से किडनी में पथरी की समस्या है तो उसे टमाटर का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए।

tomato 1

लेकिन टमाटर खाने से किडनी में पथरी नहीं होती है क्यूंकि टमाटर के बीज आसानी से पच जाते हैं।

images 2024 12 04T144128.756

बैंगन, भिंडी और खीरे जैसी सब्जियों में भी बीज होते हैं. ये छोटे बीज आसानी से पच जाते हैं।

cropped kidney problem

तेज पेट या कमर दर्द, पेशाब में जलन या खून आना, मतली, उल्टी और बार-बार पेशाब आना इसके लक्षण हो सक्षम हो सकते है।

67108d53e13de79d7a2dc126aa1adafe6783806d57cb40e27b30f3640f1228be

किडनी स्टोन से बचने के लिए दिनभर में खूब पानी पीना चाहिए। इसके अलावा केला, संतरा, मौसंबी, ओट्स और फाइबर युक्त फूड्स खाएं। ज्यादा नमक, चीनी और ऑक्सलेट युक्त फूड्स का सेवन कम करना चाहिए।

kid 1479888052kidney stone s 650 080515035723

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।