क्या स्किन के लिए फायदेमंद है दही? जानें सही जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या स्किन के लिए फायदेमंद है दही? जानें सही जवाब

क्या स्किन के लिए फायदेमंद है दही? जानें सही जवाब

pexels eliftekkaya 10809258

दही सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। वहीं गर्मियों के समय तो इसका सेवन करना काफी अच्छा रहता है

pexels shameel mukkath 3421394 14930610

लेकिन दही सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद हो सकती है! इसके इस्तेमाल से स्किन ग्लो करती है

pexels hanielyaks 20219344

अगर आप दही को रोजाना फेस पर अप्लाई करते हैं तो स्किन नेचुरली मॉइस्चराइजड रहती है। इससे स्किन हाईड्रेट रहती है

pexels burst 373882

चेहरे पर दही लगाने से स्किन क्लींज होती है। फेस की पिंग्मेंटेशन को हटाने में भी दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फायदेमंद साबित होती है

pexels eliftekkaya 10809260

दही में विटामिन सी होता है, जिससे एक्ने और पिंपल की प्रॉब्लम को कम करने में मदद करता है। इससे सूजन से भी राहत मिलती है

curd

दही में मौजूद गुड फैट स्किन से एजिंग के निशान और झुर्रियों को कम करने के भी काम आता है

curd 3

स्किन पर दही लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है। रूखी और बेजान स्किन को दही नमी पहुंचाकर नई जान देता है

curdd 2

अगर इसके इस्तेमाल की बात करें तो आप दही में 2 चम्मच शहद मिलाकर इसे अच्छी तरह मिलाकर 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। इससे स्किन ग्लो करेगी

curd5

ये स्टोरी सिर्फ सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।