टाइफाइड और डायरिया से रहना चाहते हैं दूर, तो खानपान में अपनाएं ये सावधानियां
Girl in a jacket

टाइफाइड और डायरिया से रहना चाहते हैं दूर, तो खानपान में अपनाएं ये सावधानियां

टाइफाइड : अधिकतर बरसात के मौसम में लोगों में समोसे, पकौड़े, चाट इन सबकी डिमांड बढ़ जाती है। लेकिन इस मौसम में खानपान में जरा सी भी लापरवाही पेट से जुड़ी कई सारी समस्याओं की वजह बन सकती है। बारिश के मौसम में छोटी-छोटी लापरवाही तबियत बिगड़ने कि वजह बन जाती है। इस मौसम में सबसे ज्यादा टाइफाइड और डायरिया जैसी बिमारियों के होने के चान्स बढ़ जाते हैं। बता दें कि इस मौसम में बहुत ज्यादा तला-भुना, मसालेदार वाली चींजे खाने से बचना चाहिए वरना खाया हुआ भोजन गैस, अपच जैसी समस्याओं की वजह बन सकता है।

Highlight : 

  • टाइफाइड और डायरिया से दूर रहने के लिए अपनाएं ये सावधानियां
  • खानपान में लापरवाही पेट से जुड़ी समस्याओं की बन सकती है वजह 
  • तला-भुना, मसालेदार वाली चींजे खाने से बचें

तला-भुना और मसालेदार भोजन से बचें

Diwali 2023 Health Tips What Food Items To Avoid To Stay Healthy And Fit Know In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Diwali 2023:त्योहारों में सेहत को रखना है फिट तो इन चीजों का न करें सेवन, एक चीज से तो बिल्कुल बना लें दूरी

 

बरसात के मौसम में लोगों को बहुत ज्यादा तले भुने चींजों को खाने से बचना चाहिए। ये हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकता है। बता दें कि ज्यादा मात्रा में ऐसी चीजों का सेवन करने से बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है, जो हार्ट से जुड़ी परेशानियां पैदा कर सकता है। साथ ही इनसे वजन बढ़ने, सूजन और स्किन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।

रोड के किनारे खाने से करें परहेज

फास्ट- फूड , तला - भुना अथवा मसालेदार खाने से हेल्थ खराब हो गई हो तो ऐसे रखें ध्यान | If Health has Worsened by eating Fast food fried, Roasted or spicy,

सड़क के किनारे ठेले पर मिलने वाले भोजन या चटपटी चींजे जैसे पानी पुरी, चाट, भेल पुरी जैसी चीजें बनाने में कई बार स्वच्छता का पालन नहीं किया जाता और कई बार तो दूषित पानी का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसे खाने से लोगों की हेल्थ बिगड़ने लग जाती है। अधिकतर सड़क के किनारे मिलने वाली चीजें खुली रहती है जिसके कारण खाने वाली सामग्री पर मक्खी, मच्छर व अन्य किड़े मकोड़े बैठते हैं जो सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है।

बाहर का खाना अवॉयड करें

ry6yy6

इस मौसम में मांस, मछली और अंडे इन चीजों को खाना अवॉयड ही करें, लेकिन अगर खा रहे हैं, तो अच्छी तरह पकाकर ही खाएं। ठंडी चीजें खाने और पीने से बचें, जैसे आइसक्रीम, ठंडा जूस, कोल्ड कॉफी आदि। बता दें कि ठंडा भोजन करने से सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, इसके अलावा, खट्टे या अम्लीय खाद्य पदार्थ खाने से बचना चाहिए ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।