यूरिक एसिड कम करना चाहते है तो, रोज़ पिए इस बीज का पानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूरिक एसिड कम करना चाहते है तो, रोज़ पिए इस बीज का पानी

शरीर में यूरिक एसिड बढ़ जाने पर कई सारे लक्षण दिखाई देते है जैसे की पेशाब मटमैला दीखता है, टॉयलेट करते हुए दर्द होता है, पैर और अंगूठे में तेज दर्द होता है, साथ ही थकान, बेचैनी और जोड़ों में जकड़न जैसी समस्याएं होती है।

2628501

यूरिक एसिड जब ज़्यादा बढ़जाने पर इसे कंट्रोल न किया जाए तो इससे किडनी स्टोन का खतरा बढ़ जाता है।

images 9

इसके अलावा यूरिक एसिड से किडनी पर ज़्यादा दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से गठिया हो सकता है।

Uric Acid

यूरिक एसिड को ठीक करने का इलाज आपके रसोई के मसालों में ही छिपा है।

benefits of drinking ajwain water empty stomach 1693987343

आयुर्वेद एक्सपर्ट किरण गुप्ता के मुताबिक, अजवाइन का पानी पीने से यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है लेकिन इसके साथ ही खाने पर कण्ट्रोल भी बहुत ज़रूरी है।

images 11

एक्सपर्ट कहती हैं कि सौंफ, धनिया, जीरा का पानी भी यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। आप सुबह अजवाइन का पानी पी सकते है और फिर जीरा, धनिया, सौंफ का पानी पी सकते है।

WhatsApp Image 2020 09 10 at 11.16.18

एक्सपर्ट के मुताबिक यूरिक एसिड को कंट्रोल करना है तो परहेज करना सबसे जरूरी है। नॉनवेज, ज्यादा प्रोटीन वाली दालों, प्यूरिन वाले फूड्स और अमचूर, इमली से दूरी बनानी चाहिए।

jeera dhaniya saunf ajwain methi water benefits i

यूरिक एसिड को कंट्रोल करना है तो रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए। इसके अलावा अनहेल्दी चीजों को खाने से बचना चाहिए और रोजाना कुछ देर व्यायाम ज़रूर करना चाहिए।

ये जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है, ज़्यादा जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी डॉक्टर से सलाह ले सकते है।

images 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।